अरविन्द उत्तम की रिपोर्ट
नॉएडा : ग्रेटर नोएडा के जेपी ग्रीन्स गोल्फ कोर्स आयोजित गोल्ड फेडरेशन ऑफ इंडिया सिविल सर्विसेज वर्ल्ड चैंपियनशिप 2022 का आयोजन किया गया इस चैंपियनशिप में देशभर के 100 से ज्यादा प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित हुए और चैंपियनशिप में भाग लिया. इस प्रतियोगिता में केंद्र सरकार के मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते और हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला की शामिल हुए। दुष्यंत चौटाला ने कहा गोल्फ को रिच मैन स्पोर्ट्स माना जाता था लेकिन इसमें आम लोगो की हिस्सेदारी बढ़ी है धीरे-धीरे गोल्फ के खेल में अपना स्थान स्थापित कर लेगा.
दिन भर फाइलों में जूझने और समस्याओं से घिरे रहने वाले प्रशासनिक अधिकारियों के लिए आज का दिन एक सुकून भरा था.वह ग्रेटर नोएडा में आयोजित की जा रही सिविल सर्विसेज गोल्फ चैंपियनशिप में भाग लेने आए थे. इस प्रतियोगिता में 100 के करीब प्रशासनिक अधिकारियों को 5 टीमों में इसमें आईएएस, आईआरएस , आईएफएफ , सेंट्रल सर्विसेज की कैटेगरी में बांटा गया था. एक टीम में 20 अधिकारी भाग ले रहे थे. जिसमें से बाजी आईएएस की टीम ने मारी और चैंपियन बने. चैंपियनशिप में भाग लेने वाले डायरेक्टर जनरल ऑफ ऑडिट राजीव पांडे ने कहा कि हम अपने कामों में इतने मशरूफ हो जाते हैं कि कई वर्षों से अपने साथियों से नहीं मिल पाते हैं इस आयोजन से सभी प्रशासनिक अधिकारी एक मंच पर आते हैं और उनके चेहरे की मुस्कान से पता चलता है कि यह कितने खुश हैं.
इस प्रतियोगिता में केंद्र सरकार के मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते और हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला भी शामिल हुए। दुष्यंत चौटाला ने कहा गोल्फ को रिच मैन स्पोर्ट्स माना जाता था लेकिन इसमें आम लोगो की हिस्सेदारी बढ़ी है धीरे-धीरे गोल्फ के खेल में अपना स्थान स्थापित कर लेगा. उन्होंने कहा कि हमने खेलों के अंदर इंफ़ास्ट्रचर बनाने का काम किया, और इंफ़ास्ट्रचर मिलेगा तो खिलाडी अच्छा रिजल्ट दे पायेगे. गोल्फ फेडरेशन ऑफ इंडिया के संस्थापक और महासचिव आर्यवीर ने बताया कि यह ऑल इंडिया सिविल सर्विसेज वर्ल्ड चैंपियनशिप 2022 का दूसरा आयोजन है। इससे पहले 2021 में भी यह चैंपियनशिप आयोजित हो चुकी है। सभी प्रशासनिक अधिकारियों को सम्मान देने और एक साथ लाने के लिए गोल्ड फेडरेशन ऑफ इंडिया द्वारा एक गोल्फ प्रतियोगिता का आयोजन कराया गया है।
Related posts
0
0
votes
Article Rating
Subscribe
Login
0 Comments
Oldest
Newest
Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments