अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
नई दिल्ली:कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी ने गुरुवार को राजस्थान के चूरू, हनुमानगढ़ और श्रीगंगानगर में विशाल चुनावी जनसभाओं को संबोधित किया। जनसभाओं में उमड़े जनता के सैलाब के बीच राहुल गांधी ने जनता को आगाह किया कि अगर राजस्थान में भाजपा की सरकार आएगी, तो सभी कल्याणकारी योजनाएं बंद कर देगी और अमीर अरबपतियों की मदद करना शुरू कर देगी। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि राजस्थान में कांग्रेस पार्टी भारी बहुमत से दोबारा सरकार बनाने जा रही है।
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि कांग्रेस की गारंटी का मतलब किसान, मजदूर,पिछड़े, दलितों और आदिवासियों की सरकार चलेगी, दूसरी तरफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की गारंटी का मतलब अडानी की सरकार चलेगी। पीएम मोदी अडानी की मदद करते हैं, अडानी पैसा कमाता है और वह पैसा विदेशों में इस्तेमाल किया जाता है। पहले अडानी दुनिया में सबसे अमीर लोगों की लिस्ट में 600वें नंबर पर थे, लेकिन मोदी ने अपने मित्र को दूसरे नंबर तक पहुंचा दिया। पीएम मोदी अडानी की जेब में पैसा डालते हैं, लेकिन कांग्रेस किसानों और मजदूरों की जेब में पैसा डालती है।
पीएम मोदी ने जीएसटी लागू किया और पहली बार देश के किसानों को टैक्स देना पड़ रहा है। पीएम मोदी ने नोटबंदी कर छोटे व्यापारियों को खत्म कर दिया। पीएम मोदी ने जनता को 15 लाख रुपए देने का वादा किया था, जो किसी को नहीं मिला। पीएम मोदी ने 15 लाख तो नहीं दिए, लेकिन अरबपतियों के साढ़े 14 लाख करोड़ रुपए के कर्ज माफ कर दिए। कोरोना काल का जिक्र करते हुए राहुल गांधी ने राजस्थान की कांग्रेस सरकार के कार्यों की तारीफ की और राजस्थान के भीलवाड़ा मॉडल की तुलना मोबाइल की लाइट जलाने- थाली बजाने का आह्वान करने वाली मोदी सरकार से की। उन्होंने कहा कि कोरोना के समय पूरे देश में लोगों की मौत हो रही थी, दवाएं नहीं थी, ऑक्सीजन नहीं थी। उस समय मोदी जी ने जनता से कहा था कि मोबाइल की लाइट जलाओ, थाली बजाओ। लेकिन राजस्थान में भीलवाड़ा मॉडल था। राजस्थान में घर पर ही फूड पैकेट और दवा मिल रही थी, मरीजों की रक्षा हो रही थी।
राहुल गांधी ने कहा कि कांग्रेस ने राजस्थान में चिरंजीवी योजना लागू की, जिसमें 25 लाख रुपए तक का मुफ्त इलाज है। राजस्थान में स्वास्थ्य योजना का सीधा फायदा 50 प्रतिशत ओबीसी को मिल रहा है। कांग्रेस किसानों की कर्ज माफी करती है। कांग्रेस ने इंग्लिश मीडियम स्कूल, कॉलेज-विश्वविद्यालय खोले। इससे 50 प्रतिशत फायदा राजस्थान के पिछड़ों को हो रहा है। कांग्रेस सरकार पिछड़ों की सरकार है। उन्होंने कहा कि महंगाई राहत कैंप से कांग्रेस सरकार ने करोड़ों लोगों को फायदा पहुंचाया। कांग्रेस की सात गारंटियों का उल्लेख करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि राजस्थान में दोबारा कांग्रेस सरकार बनने पर परिवार की महिला मुखिया को हर साल 10 हजार रुपए दिए जाएंगे। 500 रुपए में रसोई गैस सिलेंडर और 15 लाख रूपए का आपदा राहत बीमा मिलेगा। सभी बच्चों के लिए इंग्लिश मीडियम स्कूल होंगे। सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले छात्रों को फ्री लैपटॉप/टैबलेट दिए जाएंगे। सरकारी कर्मचारियों के लिए ओपीएस गारंटी कानून बनाया जाएगा। दो रुपए प्रति किलो में गोबर खरीदी होगी। राहुल गांधी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी राजस्थान में जाति जनगणना कराएगी। इसके साथ ही देश में कांग्रेस की सरकार बनते ही जाति जनगणना शुरू कर दी जाएगी। इस दौरान मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट, प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा समेत कांग्रेस के तमाम वरिष्ठ नेता मौजूद रहे।
Related posts
0
0
votes
Article Rating
Subscribe
Login
0 Comments
Oldest
Newest
Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments