अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
फरीदाबाद: सेक्टर-84-85 चौक से बीपीटीपी पार्क लैंड,ईलाईट फ्लोर तक जाने वाली मुख्य सडक़ को बिल्डर द्वारा बंद करने को लेकर सोमवार को इलाईट सोसायटी व सेक्टर -85 वेलफेयर एसो. के प्रधान भूपेेंद्र डागर व आशा तोमर के नेतृत्व में बिल्डर के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। फ्लैट में रहने वाले लोगों का कहना था कि जब बिल्डर ने यह फ्लैट उनको बेचे थे तो उन्होंने नक्शे में यह मुख्य रास्ता बताया था और अब उन्होंने वह उनके मुख्य रास्ते को बंद कर रहे है इसके लिए उन्हें विरोध प्रदर्शन करने को मजबूर होना पड़ रहा है। प्रदर्शन की सूचना मिलते ही मौके पर क्षेत्रीय कांग्रेस विधायक ललित नागर पहुंचे और इस पूरे घटनाक्रम की जानकारी ली। इस दौरान लोगों ने विधायक ललित नागर को नक्शा दिखाते हुए बताया कि कई सालों पहले जब उन्होंने यहां बीपीटीपी कंपनी द्वारा निर्मित पार्क लैंड, इलाईट फ्लोर आदि सोसायटी में फ्लैट खरीदे थे तो उस दौरान उन्हें नक्शे में करीब 28 फुट का मुख्य रास्ता आवागमन के लिए दिया था और उन्हें बताया गया था कि इस रास्ते पर फव्वारे व डिवाइडिंग लाकर इसका सौंदर्यीकरण किया जाएगा।
अब इस रास्ते के साथ लगती जमीन को बीपीटीपी ने किसी बिल्डर को बेच दिया है और अब उक्त बिल्डर द्वारा इस रास्ते को बंद करने का प्रयास किया जा रहा है और जब उन्होंने उक्त बिल्डर से इस रास्ते को बंद करने का कारण पूछा तो उन्होंने कहा कि रास्ते के साथ लगती जमीन उन्होंने खरीद ली है इसलिए यह रास्ता भी हमारा है। इस मुद्दे को लेकर यहां की सोसायाटियों में रहने वाले लोगों ने धरना प्रदर्शन कर अपनी आवाज उठाने का काम कर रहे है। विधायक ललित नागर ने लोगों की बात सुनने के बाद मौके पर ही बीपीटीपी के मुख्य अधिकारी को फोन कर पूरे मामले के बारे में पूछा तो उन्होंने रास्ते के मामले में असमर्थता जताई और बाद में कहा कि वह लोगों को 18 फुट का रास्ता दे देंगे परंतु विधायक ललित नागर ने कहा कि उक्त अधिकारियों से कहा कि जो रास्ता है, वही रास्ता रहने दिया जाए, इसलिए वह उन्हें एक दिन का समय देते है, अगर लोगों को आवागमन के लिए बनाए गए रास्ते को बंद किया गया तो वह स्वयं इस मामले को लेकर धरने पर बैठ जाएंगे। विधायक ललित नागर की इस पहल का स्थानीय लोगों ने स्वागत करते हुए कहा कि उन्होंने इस समस्या को लेकर जो कड़ा रुख दिखाया है, उससे स्पष्ट है कि वह उनकी समस्या का समाधान करवा ही देंगे। इस मौके पर सुमेश डागर, मनजीत सूरी, पंडित माथुर, मनोज कुमार, अमेंद्र सिंह, बीएस पंवार, विद्या सक्सेना, प्रफुल्ल शर्मा, चुन्नू कुमार, बीआर अवस्थी, पीआर कदम, राजेश सेठी, देशपाल सक्सेना, राकेश सिंह, ऋषि कुमार, सोनू सिंह सहित अनेकों सोसायटी के लोग मौजूद थे।