अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
फरीदाबाद : गवर्मेंट महिला कॉलेज आई टी आई ओल्ड फरीदाबाद की छात्राओं ने एन एस यू आई छात्र नेता विकास फागना व नहेरु कॉलेज की छात्रा मनीषा के नेतृत्व में आई टी आई के गेट पर प्रदर्शन किया। छात्राओं ने महिला कॉलेज आई टी आई के प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की छात्राओं का कॉलेज प्रशासन पर आरोप हे की उनको कॉलेज में अंदर नहीं जाने दिया जाता और गेट को बंद कर दिया जाता है।प्रदर्शन के दौरान एक छात्रा भी बेहोश हो गई थी उसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया। इस मामले को देख छात्राओं में जोश आ गया और कॉलेज प्रशासन से तीखी नोकज़ोख हो गई।
छात्राओं ने गौरमेंट महिला कॉलेज आई आई टी ओल्ड फरीदाबाद की टीचर पर आरोप लगते हुए कहाकि उनका दिनांक 31 जुलाई 2019 को पेपर था जिसका समय 2:30 से लेकर 4:30 तक था। पेपर 2 घंटे का था। पेपर 2:30 मिनट पर ना देकर 3:30 पर दिया गया। छात्राओं का आरोप है कि 1 घंटे में कोई पेपर नहीं किया जा सकता लेकिन प्रिंसिपल की लापरवाही के कारण जो पेपर 2 घंटे का था. वह 1 घंटे में ही ले लिया गया। जब छात्रों ने प्रिंसिपल से बात की तो आईआईटी की प्रिंसिपल ने छात्राओं को धमकाया और अपशब्द कहे और यह भी कहा कि तुम्हारे ऊपर केस कर दूंगी 3 साल खराब कर दूंगी। जबकि वहां मौजूद पुरुष टीचर ने भी छात्रों के साथ गलत व्यवहार किया। इस बात को लेकर छात्राओं ने फरीदाबाद के उपायुक्त से मुलाकात की और और उन्हें पुरे प्रकरण के बारे में बताया उपायुक्त महोदय ने छात्राओं को फरीदाबाद के एसडीएम के पास शिकायत भेजी और मामले की जाँच कराने को कहा।
एसडीम फरीदाबाद ने छात्राओं को जाँच के लिए 3 दिन का समय माँगा लेकिन 3 दिन बीतने के बाद भी कोई कार्यवाही नहीं हुई। आज दिनांक 6 अगस्त को जब छात्राओं के समहू एसडीम फरीदाबाद मिले तो उन्होंने यह कहकर टाल दिया अभी जाँच नहीं हुई है अभी 5 दिन और लगेंगे। इस बात की जानकारी एन एस यू आई छात्र नेता विकास फागना को मिली उन्होंने छात्राओं से संपर्क किया और उनकी शिकायत मंगलवार 6 अगस्त को हरियाणा के उद्योग एवं पर्यावरण मंत्री विपुल गोयल की गैर मौजूदगी में उनके कार्यलय पर ज्ञापन सौंपा था। इस अवसर पर विकास फागना ने कहाकि जबतक छात्राओं को परीक्षा दुबारा नहीं ली जाएगी जबतक हम कॉलेज के गेट से नहीं उठेंगे। छात्राओं के भविष्य से कॉलेज प्रशासन खिलवाड़ किया तो एन एस यू आई करेगी रोड जाम। इस मौके पर लवली,लिपिका,प्रीति,शीतल,पूनम,अलका,दीक्षा,संगीता,मोनिका, सपना, पूनम, सोनम,निशा,मधु,दीपिका,रेखा,अंजू,पायल,शिवानी,ज्योति, शालू ,कोमल,सपना,नीरज,प्रिया,शाक्षी,रानी, पूजा,काजल,नेहा,चंचल, दीपिका,शिवानी,निशा, आरती , सिमरन,उर्वशी मौजूद थी।