Athrav – Online News Portal
अपराध हरियाणा

तालाब में जाल फेंका तो मछली तो नहीं आई लेकिन पांच सौ और दो हजार के नोटों की गड्डी ज़रूर हाथ लग गई।

खंडवा जिले के एक गांव आरुद में सोमवार को एक अजीबोग़रीब वाकया सामने आया जब मछली पकड़ने गए बच्चे ने तालाब में जाल फेंका तो मछली तो नहीं आई लेकिन पांच सौ और दो हजार के नोटों की गड्डी ज़रूर हाथ लग गई जो करीब 20 हजार रुपये की रकम के बराबर थी.कोरोना संक्रमण के दौर में मिले नोटों की गड्डी भी लोगों को खुशी नहीं दे सकी, उल्टा गांव वालो की चिंता बढ़ा गई. पुलिस के लिए भी यह अब जांच का विषय है कि आखिर तालाब में ये नोट किसने और क्यों फेंके? इसके पहले कुछ दिन पहले इसी तरह खंडवा में सड़क पर पड़े पांच-पांच सौ के नोट दहशत बढ़ा चुके हैं.खंडवा जिले की पंधाना तहसील के ग्राम आरुद में सोमवार को यह हैरान कर देने वाला वाकया सामने आया.

सुबह सात बजे तालाब पर कालू मछुआरे का बेटा मछली पकड़ने गया तो उसके जाल में नोटों की गड्डियां फंस गई. वह इन भीगे हुए नोटों को घर पर सुखाने के लिए ले गया लेकिन उसके पिता को संदेह हुआ कि ये नोट नकली तो नहीं? उसने गांव वालों को यह बात बताई तो उन्होंने पुलिस को सूचित कर दिया. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पांच सौ और दो हज़ार के नोटों की गड्डी सैनिटाइज कर अपने कब्ज़े में ले ली. दरअसल, इसके पहले एक और घटनाक्रम हुआ था कि सोमवार सुबह 6 बजे इसी तालाब के पास एक टवेरा कार आकर रुकी और उसमें से दो लोग निकले. दोनों एक पोटली तालाब में फेंककर चल दिए. इस घटना को गांव के ही युवक ऋषि कनाड़े ने देखा जो सुबह मॉर्निंग वॉक पर निकला था. उसने इसे सामान्य घटना समझकर अन देखा किया लेकिन एक घंटे बाद जब वह लौटा तो यहां का नज़ारा बदला हुआ था.गांव के लोग जमा हो गए थे और इन नोटों की गड्डियों की चर्चा कर रहे थे.ये नोट तालाब के अलावा आसपास की झाड़ियों में भी बिखरे हुए थे.

इस तरह पांच सौ और दो हजार के असली नोटों का मिलना लोगों के लिए ख़ुशी से ज़्यादा चिन्ता का सबब बन गया. इसके पहले खंडवा में भी पांच सौ रूपये के कुछ नोट सड़क पर मिले थे जिनसे कोरोना संक्रमण का ख़तरा होने का अंदेशा देख लोग घबरा गए थे.इन नोटों को किसने फेंका था और क्यों, इसका जवाब अब तक नहीं मिल सका. अब ग्राम आरुद में मिले ये नोट पुलिस के लिए भी चुनौती बन गए हैं. इन नोटों में से कुछ किनारे से जले हुए भी हैं. बहरहाल, अब पुलिस इस छानबीन में जुट गई है कि यह मामला आख़िर है क्या? इसमें किसी की लापरवाही है या कोई अपराध ? पुलिस ने बताया कि सुबह डायल 100 पर एक कॉल आया था कि एक अज्ञात वाहन से सुबह छह बजे कोई तालाब के पास पैसे फेंक कर चला गया है. वहां जाकर देखा कि पांच सौ और दो हजार रुपयों के कुछ जले हुए नोट हैं. नोटों को सैनिटाइज करके थाने लाया गया है. गांव वालों से पूछताछ कर मामले की तफ्तीश की जा रही है.

Related posts

मोदी ने पांच साल में हिसार में शक्ल तक नहीं दिखाई तो अब उनके नाम पर वोट क्यों- दुष्यंत

Ajit Sinha

एयर इंडिया के क्रू मेम्बर की हत्या में वांछित 25 हज़ार के इनामी बदमाश पुलिस मुठभेड़ घायल, पकड़ा गया।

Ajit Sinha

सीएम मनोहर लाल ने बजरंग पूनिया के तीनों कोच को 4-4 लाख रूपए की सम्मान राशि देने की घोषणा।

Ajit Sinha
error: Content is protected !!