अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
फरीदाबाद:ग्रीन फिल्ड कालोनी रेलवे अंडरपास में बीती रात हुई मुश्लाधार बारिश की पानी भर जाने के कारण व्यापरियों,बिल्डरों व निवासियों को नेशनल हाइवे -2 -ग्रीन फिल्ड कालोनी की तरफ आने- जाने में बहुत ज्यादा दिक्कतें न हो, इस सोच के साथ आज अर्बन इम्प्रूवमेंट कंपनी प्राइवेट लिमिटेड के चेयरमैन भारत भूषण ने बिना शिकायत के ही रेलवे अंडरपास से भरे हुए बारिश के पानी को हटाने का कार्य शुरू कर दिया। उनकी इस बेहतरीन सोच के लिए ग्रीन फिल्ड कालोनी बिल्डर एंव प्रॉपर्टी डीलर्स एसोसिएशन के प्रधान आकाश गुप्ता ने उनका तहे दिल से धन्यवाद किया हैं।
चेयरमैन भारत भूषण ने आज फोन पर हुई बातचीत के दौरान कहा कि देर रात को दिल्ली में झमाझम बारिश हुई थी। इस कारण से दिल्ली के कई सड़कों पर बारिश के पानी भरे होने की खबरें उनके पास आ रही थी, इस दौरान उनके दिमाग में आया की दिल्ली में बारिश हुई हैं, तो फरीदाबाद में भी जरूर बारिश हुई होगी, अगर सच में बारिश हुई होगी तो ,उनके ग्रीन फिल्ड कालोनी के रेलवे अंडर पास में अवश्य बारिश का पानी भरा हुआ होगा। अगर ऐसा हुआ होगा तो ग्रीन फिल्ड कालोनी के बिल्डरों , प्रॉपर्टी डीलरों, दुकानदारों व हजारों निवासियों को नेशनल हाईवे -2 से ग्रीन फिल्ड कालोनी की तरफ आने -जाने में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा। उनका कहना हैं कि इसके बाद उन्होनें तुरंत फोन करके अपने सहयोगी साथियों को रेलवे अंडर पास को चेक करने के लिए भेजा तो उसने मौके पर पहुंच कर उन्हें मौके से ही रिपोर्ट किया की, इस वक़्त रेलवे अंडरपास में लगभग 3 से 4 फुट तक बारिश का पानी भरा हुआ हैं। उसी वक़्त उन्होनें उन्हें सख्त निर्देश दिए की,अभी सुबह -सुबह का वक़्त हैं, अभी लोगों का आवागवन कम होगी और दुकानों को भी खुलने का वक़्त नहीं हुआ हैं।
इस लिए जितने भी उनके पास पानी निकालने वाली डी वाटरिंग मशीने हैं, सभी को चालू करके समय रहते हुए पानी निकाल दिए जाए। अनुमान लगाया की लगभग दो -से तीन घंटों में इस पानी को निकाल दिया जाएगा। और पानी निकालने का कार्य तुरंत प्रभाव से निकालने का कार्य शुरू कर दिया गया। सवाल के जवाब उनका कहना हैं कि कोरोना महामारी के चलते पिछले तीन महीनों में सभी वर्ग के लोग प्रभावित हुए हैं, इस वक़्त सभी लोगों के दिलों में अलग -अलग तरीके दर्द हैं, जो वह खुद महसूस कर रहे हैं। उनके थोड़ा बहुत दर्द उनके जरिए कम होता हैं तो क्यों ना करें , हैं तो इंसान ही। उनका कहना हैं कि उनका असली काम हैं कालोनी में लोगों की सहायता से विकास करना जितना हो सका हैं,वह तो किया, यह भी सेवा उनकी के काम का हिस्सा और वह कर रहे हैं।
इस संबंध में बिल्डर एंव प्रॉपर्टी डीलर्स एसोसिएशन के प्रधान आकाश गुप्ता का कहना हैं कि वह ग्रीन फिल्ड कालोनी में लगभग 17 सालों बिजनेस करते हुए आ रहे हैं पर मैंने प्रोफेसर भारत भूषण जैसा चेयरमैन इससे पहले अर्बन इम्प्रूवमेंट कंपनी प्राइवेट लिमिटेड में नहीं आया। वह इस लिए दावे से कह सकते हैं कि इनके रहते हुए ग्रीन फिल्ड कालोनी में जो भी विकास कार्य हुए हैं, बिजली -पानी की दिक्कतें दूर हुई हैं। जो इनसे पहले नहीं हुई थी। उनका कहना हैं कि इस कालोनी और यहां के निवासियों , व्यापारियों व बिल्डरों व प्रॉपर्टी डीलरों के बारे में कौन सोचता हैं। इस बात से कतई इंकार नहीं किया जा सकता हैं कि कोरोना महामारी के चलते सभी वर्ग के लोग परेशान हुए हैं पर इसी बेहतरीन लोगों की सोच सभी लोग रखे तो सभी लोगों की परेशानियां जल्द ही खत्म हो जाएगी। उनका कहना हैं कि इस बात से बिल्कुल इंकार नहीं किया जा सकता की प्रॉपर्टी क़ारोबारियों के लिए शनिवार – रविवार के दिन बहुत मायने रखती हैं ,इन दो दिनों में लोगों की छुट्टी होती हैं। इस लिए दिल्ली -एनसीआर के लोग इस ग्रीन फिल्ड कालोनी में “घर एक सपना” सपनों के घर देखने के लिए आते हैं। इस कालोनी में प्रवेश करने का मुख्य रास्ता हैं रेलवे अंडरपास होकर करके हैं। इसमें पानी भरे के कारण या तो लोगों की गाड़ियां डूब जाती हैं या लोग अपनी गाड़ियों को वापिस घुमा कर लौट जाते हैं। जब लोग ग्रीन फिल्ड कालोनी में आते हैं तो तभी तो बिल्डरों एंव प्रॉपर्टीज कारोबारियों के फ्लैट बिकेंगें। जब फ्लैट बिकेंगे तभी तो पैसा आएगा, जब पैसा आएगा तब जाकर मजदूर सहित सभी वर्ग के लोगों के चेहरे पर फिर से मुस्कान लौटेंगी, तभी तो कोरोना महामारी से मिली दर्द को दूर किया जाएगा। कोरोना के दर्द को सिर्फ मुस्कान से खत्म किया जा सकता हैं। इस लिए वह अपने एसोसिएशन की ओर से यूआईसी के चेयरमैन भारत भूषण का दिल से धन्यवाद करते हैं और उनसे यही कह सकते हैं कि इस कालोनी के लोगों पर अपना आर्शीवाद बनाए रखें।