पटना: बिहार कैबिनेट ने दो अहम फैसले लिए हैं. पहले फैसले के तहत घूसखोरों को पकड़वाने वाले शख्स को इनाम दिया जाएगा. साथ ही पकड़वाने वाले का नाम और पता दोनों गुप्त रखा जाएगा. अब तक बिहार में ट्रैप केस में जो घूसखोर को पकड़वाने में मदद करता था उसको वो पैसा वापस मिल जाता था जिसका इस्तेमाल घूसखोर को पकड़वाने में किया जाता था.
नीतीश कैबिनेट ने फैसला लिया है कि घूसखोर को पकड़वाने वाले को एक हजार से लेकर 10 हजार तक इनाम दिया जाएगा.कैबिनेट में जब यह प्रस्ताव निगरानी विभाग की तरफ से आया तो मुख्यमंत्री ने कहा कि इसे तो पहले ही कर देना चाहिए था.निगरानी विभाग के अपर मुख्य सचिव आरके महाजन ने कहा कि प्रस्ताव एक हजार से 50 हजार का था लेकिन अभी एक हजार से 10 हजार तक रखा गया है.
घूसखोरी के खिलाफ सरकार का जीरो टॉलरेंस है. ट्रैप किए गए केस में विभागीय कार्रवाई होती है. इनाम देने के लिए अलग से पुरस्कार कोष का भी गठन किया गया है. वहीं दूसरा बड़ा फैसला नए स्कूल खोलने को लेकर हुआ है. बिहार सरकार अपने संसाधनों से बगैर केंद्र की मदद के कई जिलों में 1500 नए स्कूलों खोलने को मंजूरी मिली है. इसके लिए एक अरब से ज्यादा पैसे खर्च किए जाएंगे. कैबिनेट की बैठक में कुल 16 एजेंडे आए थे.