Athrav – Online News Portal
अपराध नोएडा

स्पेक्ट्रम मॉल के चक्रव्यूह बार एंड रेस्टोरेंट में चल रहा था अवैध रूप से शराब परोसने का धंधा, मैनेजर समेत 5 लोग अरेस्ट

अरविन्द उत्तम की रिपोर्ट 
नॉएडा: बिना लाइसेंस अवैध रूप मादक द्रव्यों के बार में परोसने की सूचना मिलने पर आबकारी विभाग और कोतवाली 113 पुलिस संयुक्त टीम ने देर रात नोएडा के सेक्टर -76 स्थित स्पेक्ट्रम मॉल स्थित चक्रव्यूह बार एण्ड रेस्टोरेंट छापा मारा. जिसके बाद वहां मौजूद लोगों में हड़कंप मच गया।  छापे की कार्रवाई  के दौरान वहां से बीयर और महंगी शराब की बोतल बरामद की गई। कोतवाली 113 पुलिस इसके साथ मैनेजर समेत कुल पांच लोगों को आबकारी अधिनियम के तहत अरेस्ट किया गया। 

स्पेक्ट्रम मॉल स्थित चक्रव्यूह बार में हुई छापेमारी के बाद अरुज सिंह संधू, जगदीश, विकास, पिन्टू कुमार झा और दिनेश चन्द को अरेस्ट किया गया है। यहां से भारी मात्रा में बीयर और महंगी शराब की बोतल बरामद की गई।  डिस्ट्रिक्ट एक्साइज ऑफिसर राकेश कुमार ने बताया कि विभाग को लगातार इनपुट मिल रहा था कि स्पेक्ट्रम मॉल में स्थित चक्रव्यूह रेस्टोरेंट में न केवल लोगों को शराब पिलाई जा रही है बल्कि यहां से सप्लाई भी किया जा रहा है।

सूचना के आधार पर रेस्टोरेंट पर छापा मारा गया। छापे के दौरान यहां से से Bacardi carta Blanca की बोतल 750ml , valentines blended scotch whisky 750ml, black dog 750ml, teacher highland cream बोतल 750ml, Budweiser super premium करीब 20 केन , corona extra 330 ml के छह पॉइंट, hoe garden blanche के छह बोतल beer, Budweiser super premium के चार पाइंट और 15 पॉइंट biro white के जब्त किया गया है। पुलिस और आबकारी विभाग पकड़े गए लोगों से पूछताछ कर रही है कि वे यह शराब कहां से लाते थे उन्हें यह शराब कौन सप्लाई कर रहा था।  बताया गया कि ये लोग चोरी छिपे काफी समय ये अवैध रूप से बार में शराब परोसने का काम कर रहे थे।

Related posts

हरियाणा सरकार के गृहमंत्री अनिल विज की गाडी गुरुग्राम एरिए में ब्रेक डाउन होने की जांच अब एसआईटी करेगी।

Ajit Sinha

नशे के लिए 100 रूपए नहीं दिए तो दो शख्स ने चाकू से गला रेत कर उसकी हत्या कर दी, एक आरोपित अरेस्ट।

Ajit Sinha

फरीदाबाद क्राइम ब्रांच, ऊँचा गांव ने आज दो प्रदेशों के इनामी बदमाश को देशी पिस्तौल सहित किया गिरफ्तार।

Ajit Sinha
0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments
error: Content is protected !!
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x