Athrav – Online News Portal
अपराध दिल्ली नई दिल्ली

तिहाड़ जेल से बिल्डरों को जान से मारने की धमकी देकर अवैध वसूली करने वाले रैकेट का भंडाफोड़, तीन गिरफ्तार।

अजीत सिन्हा की रिपोर्ट 
नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस की करोल बाग़ पुलिस ने आज तिहाड़ जेल से बिल्डरों और व्यापारियों से रंगदारी मांगने के आरोप में एक नाबालिग सहित तीन अपराधियों को गिरफ्तार किए हैं। आरोपितों के कब्जे से पुलिस ने वारदात में इस्तेमाल की गई दो मोबाइल फोन बरामद किए हैं। इन  आरोपित  को  थाना करोल बाग़ में मुकदमा नंबर -425 /2019 , भारतीय दंड सहिंता की धारा 307,385 , 120 बी व शस्त्र अधिनियम के तहत दर्ज मुकदमे में गिरफ्तार किया गया हैं। इस मुकदमे को बिल्डर जुगल किशोर ,उम्र 62 साल निवासी करोल बाग , दिल्ली 28 नवंबर 2019 को दर्ज करवाया था।  

पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार किए गए आरोपितों के नाम भानू प्रताप,उम्र 21 साल,निवासी मकान नंबर – ए -929 , संगम विहार , दिल्ली, अशोक कुमार उर्फ़ बिछुआ , निवासी गली संख्या -5, रैगरपुरा , करोल बाग़ , दिल्ली व महेश उर्फ़ मन्नू , उम्र 39 साल वर्तमान में तिहाड़ जेल में मौजूद हैं और वह वर्ष -2014 से तिहाड़ जेल में बंद हैं एक हत्या के मामले में। आरोपित महेश उर्फ़ मन्नू  जेल से ही अवैध वसूली का रैकेट  चला रहा था।       

Related posts

महिला आयोग ने सोशल वेलफेयर डिपार्टमेंट को किया समन जारी

Ajit Sinha

चंडीगढ़ ब्रेकिंग: एंटी करप्शन ब्यूरो ने चौकी प्रभारी व पटवारियों समेत 5.10 लाख रुपये की रिश्वत लेते 4 को किया अरेस्ट।

Ajit Sinha

फरीदाबाद: प्रदूषण विभाग के एसडीओ रणदीप संधू और भट्टा प्रधान योगेश साढ़े पांच लाख रूपए की रिश्वत लेते पकड़े गए।

Ajit Sinha
error: Content is protected !!