अरविन्द उत्तम की रिपोर्ट
नोएडा : कोतवाली 39 पुलिस ने सेक्टर- 107 स्थित सनवर्ल्ड वनलिका सोसाइटी में एक परिवार को सूप में नशीला पदार्थ पिलाकर घर में काम करने वाले नेपाली नौकर ने अपने साथी के साथ मिलकर घर का सारा कीमती सामान और गहने समेट लिया और फिर कीमती सामान और गहने अपने साथी को देकर भगा दिया और खुद भी चला गया। लेकिन घर में मौजूद एक सदस्य को होश आ गया उसने इसकी सूचना सोसायटी के गार्ड को दे दी. सोसायटी के गार्ड ने नौकर के साथी दबोच कर पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस मुख्य आरोपी फरार नौकर की तलाश कर रही है।
सनवर्ल्ड वनलिका सोसाइटी के गार्ड की तत्परता से की गई कार्रवाई के कारण घर से कीमती सामान और गहने लेकर भाग रहे चोर को पकड लिया गया और चोरी का सारा सामान बरामद कर लिया गया है। एसीपी-1 नोएडा जोन रजनीश वर्मा ने बताया कि सोसायटी निवासी वरुण जोमैटो में काम करते हैं। उनके घर नेपाल का नरेश बीते चार सालों से काम कर रहा था। कुछ दिन पहले नरेश ने अपने साथी केसर को भी बुला लिया। शाम पांच बजे के करीब वरुण ने नरेश से चिकन सूप बनाने के लिए कहा। इसी दौरान नरेश ने वरुण के सूप में नशीला पदार्थ मिला दिया और घर में रखे आभूषण और नकदी की चोरी कर अपने साथी केसर को दे दिए। इसके बाद भी नरेश भाग गया।
एडसीपी-1 ने बताया कि आरोपी नौकर ने वरुण के परिवार में विशाल नाम एक और बच्चा जो इनके साथ घर में रहता है, उसने भी सूप पिया था, उसे सूप में कुछ गड़बड़ लगा तो भाग कर नीचे आकर सिक्योरिटी गार्ड को घटना की सूचना दी थी। इसके बाद चोरी का सामान लेकर जा रहे नरेश के साथी केसर की सिक्योरिटी गार्ड ने गेट के पास दबोच लिया। और पुलिस के हवाले कर दिया। वरुण को पुलिस और सोसाइटी के लोगों की मदद से नजदीक के जेपी अस्पताल ले जाया गया। वरुण की हालत अब सामान्य बताई जा रही है। पुलिस मुख्य आरोपी की गिरफ्तारी का प्रयास कर रही है। एडसीपी-1 ने बताया कि नरेश का साथी केसर उसके साथ सोसायटी के सर्वेंट क्वार्टर में बीते आठ दिनों से रह रहे थे। प्राथमिक जांच में सामने आया है कि केसर और नरेश का पुलिस वेरिफिकेशन नहीं हुआ था। लोगों और आरडब्ल्यूए से अपील की है कि नौकर और चालकों का सत्यापन जरूरी करवाए।
Related posts
0
0
votes
Article Rating
Subscribe
Login
0 Comments
Oldest
Newest
Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments