अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
फरीदाबाद: फरीदाबाद पुलिस व जिला प्रशासन ने आज दुकानदारों द्वारा सड़क पर अतिक्रमण करने या रेहड़ी लगाकर सड़क पर जाम लगाने वालों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए फरीदाबाद के विभिन्न स्थानों से अतिक्रमण हटवाया गया । भारी पुलिस बल के साए में आज फरीदाबाद नगर निगम ने अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की हैं। पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि आज फरीदाबाद के नीचे दिए गए सभी स्थानों से पुलिस व जिला प्रशासन द्वारा अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई बड़े स्तर पर की गई। इसके लिए उपायुक्त द्वारा ड्यूटी मजिस्ट्रेट को नियुक्त किया गया और पुलिस प्रशासन के साथ मिलकर जिला प्रशासन ने अतिक्रमण हटवाने की कार्रवाई को पूरा किया। फरीदाबाद के तीनों जोन में यह कार्रवाई की गई।
सेंट्रल जोन में बदरपुर बॉर्डर, ओल्ड चौक व सेक्टर- 15 की मार्केट, एनआईटी जोन में एनआईटी नंबर- 1 व 5 की मार्केट, एनआईटी 4/5 चौक व डबुआ मंडी तथा बल्लभगढ़ में मेन चौक बल्लभगढ़, बल्लभगढ़ बस स्टैंड के सामने, पुराना पंचायत भवन मेन बाजार की तरफ तथा अंबेडकर चौक के आसपास एरिया से अतिक्रमण हटाया गया। सेंट्रल जोन में एमसीएफ एसडीओ अमित चौधरी, एनआईटी जोन में एमसीएफ एसडीओ सुरेंद्र हुड्डा तथा बल्लभगढ़ में एसडीओ सुमेर सिंह को ड्यूटी मजिस्ट्रेट के तौर पर नियुक्त किया गया जिनकी देखरेख में यह कार्रवाई की गई। मार्केट तथा मेन मार्केट की सड़कों पर दुकानदारों द्वारा सामान लगाकर या सड़कों पर रेहड़ी लगवाकर अतिक्रमण किया जाता है। सड़क की जगह पर सामान रखने से सड़क का रास्ता संकरा हो जाता है जिसकी वजह से वहां पर वाहनों के आवागमन में परेशानी होती है। सड़क संकरी हो जाने की वजह से वाहन धीरे धीरे चलते हैं और उनके पीछे आने वाले वाहन रुक जाते हैं इसकी वजह से ट्रैफिक जाम की स्थिति उत्पन्न हो जाती है और यात्रियों को इसकी वजह से बहुत सी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। इसी को देखते हुए आज प्रशासन द्वारा सड़कों से अतिक्रमण हटाया गया। यातायात को व्यवस्थित करने के लिए पुलिस ड्यूटी लगाई गई थी और डीसीपी ट्रेफिक अमित यशवर्धन के निर्देशानुसार एसीपी ट्रैफिक कुमार को इसके लिए नियुक्त किया गया व अन्य ट्रैफिक पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगाई गई। पुलिस प्रवक्ता ने कहा कि दुकानदार सड़क पर सामान लगाकर अतिक्रमण न करें या जहां से अतिक्रमण हटा दिया गया है वहां पर दोबारा से समान न लगाएं अन्यथा उनके खिलाफ कानून के तहत सख्त कार्रवाई की जाएगी.शहर मे यातायात सचारु रुप से चलता रहे और शहर मे जाम न लगे सभी थानो प्रबनधक को भी शहर मे अतिक्रमण करने वालो पर नजर रखने और कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए है अगर अतिक्रमण करवाने मे किसी की कर्मचारी की मिलीभगत मिलती है तो उसके खिलाफ भी कार्यवाही की जाएगी
Related posts
0
0
votes
Article Rating
Subscribe
Login
0 Comments
Oldest
Newest
Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments