Athrav – Online News Portal
फरीदाबाद

फरीदाबाद में पहले घोषित 151 कंटेनमेंट जोन के अलावा 44 नए कंटेनमेंट जोन घोषित किए गए हैं, डीसी

अजीत सिन्हा की रिपोर्ट 
फरीदाबाद: जिलाधीश यशपाल ने जिला में कंटेनमेंट जोन की सूची संशोधित की है, जिसके तहत नए क्षेत्र कंटेनमेंट जोन में शामिल किए हैं। इन कंटेन मेंट जोन में जिला प्रशासन, हरियाणा सरकार व केंद्र सरकार द्वारा जारी सभी हिदायतें लागू होंगी। कंटेनमेंट जोन के क्षेत्र से बाहर शहरी क्षेत्र में 200 मीटर की परिधि तक तथा ग्रामीण क्षेत्र में कंटेनमेंट जोन के क्षेत्र से बाहर 1000 मीटर की परिधि तक का क्षेत्र बफर जोन घोषित किया है।जिलाधीश ने बताया कि  पहले घोषित 151 कंटेनमेंट जोन के अलावा 44 नए कंटेनमेंट जोन घोषित किए गए हैं, अब जिले में 195 कंटेंटमेंट ज़ोन  हो चुके हैं जिसमें कंटेनमेंट जोन के नियम लागू होंगे। उन्होंने बताया कि कंटेंटमेंट जोन 1 में डबुआ कॉलोनी, कंटेनमेंट ज़ोन 2 मे एनआईटी फरीदाबाद- एनआईटी 1 ब्लॉक ए ,बी, सी, और एच, एनआईटी 2 ब्लॉक जी ,एल  ओर ब्लॉक डी,  मकान नंबर 42 से 72 ब्लॉक एंन एनआईटी दो केएल मेहता रोड , आई टी आई -3 फरीदाबाद को शामिल किया गया है।कंटेनमेंट ज़ोन 3 में सेक्टर 28 में प्लॉट नंबर 972पी से 984 पी,  कंटेनमेंट जोन-5 में जवाहर कालोनी ब्लाॅक जी में प्लाट नंबर-1178 से 1113, कुशवाहा डिजिटल स्टुडियो वाली गली, ब्लाॅक एफ में शनिदेव मन्दिर वाली गली, खण्ड-बी, कंटेनमेंट जोन-6 में केसी आर्य पब्लिक स्कूल वाली गली, लाम्बा चैक, रत्न कालोनी, कंटेनमेंट जोन-8 मे संजय कॉलोनी सेक्टर 23 में गली नंबर-15ए 22 फुट रोड़ संजय कालोनी, मंकान नंबर-10353 से 10365, जीवन नगर मेन मार्किट-डी ब्लाॅक, 22 फुट रोड़, गली नंबर-41, मकान नंबर-9004 से 9017, प्लाट नंबर 1846/3 से 1848/2, 1849/2 से 1854/2, 818/07 से 818/23, संयज कालोनी गली नंबर-20ए के मकान नं0-2808 से 2916, 2918 से 2924 तक शामिल है। कंटेनमेंट जोन-9 में सेक्टर 23 में ब्लाॅक-ई गली नंबर-23 के मकान नं0-5552 से 5570 तक का एरिया शामिल किया गया है।उन्होंने बताया कि कंटेनमेंट जोन-13 में तिगांव में राजकीय महाविद्यालय के नजदीक गली नंबर-1, इसी प्रकार कंटेनमेंट जोन-22 की सूची में सैक्टर-7 के पार्क के सामने प्लाट नंबर-1646पी से 1658पी तक कंटेनमेंट जोन-23 में गाँव मवई में घडा कालोनी नहर पार गली नंबर-2 और गांव मवई का एरिया शामिल किया गया है। कंटेनमेंट जोन.25 की सूची में गली नंबर-1, साईं कार्ड होम वाली पाॅकेट, 35 फुट रोड़ के बीच और वजीरपुर रोड़ को शामिल किया गया है। कंटेनमेंट जोन-26 में पर्वतीय कालोनी, प्लाट नंबर-915 से 918, 927 से 929, सैक्टर-52, मकान नंबर-2377 से 2388 को शामिल किया गया है। कंटेनमेंट जोन.32 की सूची में गंगाराम कालोनी गली नंबर-2 सूर्यविहार पार्ट-2, गली नंबर-7 शास्त्री कालोनी, वेदराम कालोनी, पल्ला, गली नंबर-4 सूर्यविहार सेहतपुर को शामिल किया गया है। कंटेनमेंट जोन-33 की सूची में सेक्टर 16 में प्लाट नं 525पी से 535पी, प्लाट नंबर-2685पी से 2700, 2707 से 2723पी का एरिया शामिल किया गया है।उन्होंने बताया कि कंटेनमेंट जोन-34 की सूची में भारत कॉलोनी 35 फीट रोड़, गलीनंबर-1, गली नंबर-10 तक कंटेनमेंट जोन-36 की सूची में सेक्टर-55 में मकान नंबर-2960 से 2999 प्लाट नंबर-553 से 572 तक का एरिया कंटेनमेंट जोन-40 की सूची में सेक्टर 3 के प्लाट नंबर-585 से 591, प्लाट नंबर-4320 से 4340, 4354 से 4379, 3874 से 3881 और 3910 से 3914ए तक का एरिया शामिल है।
कंटेनमेंट जोन-42 की सूची में ऊँचा गाँव बल्लभगढ़ में साहुपुरा रोड के आस पास का एरिया, बाल्मिकी मोहल्ला, प्रेम नगर, ऊँचा गाँव चुंगी के सामनेका एरिया, कंटेनमेंट जोन.43 की सूची में सेक्टर 37 के प्लाट नंबर 777 से 786पी, 751 से 740पी, 1248 से 1258 तक का एरिया, कंटेनमेंट नंबर 49 में स्प्रिंग फील्ड कालोनी सैक्टर-31 के मकान नंबर 17 से 27 ब्लाॅक-7, ब्लाॅक-11 में मकान नंबर-1 से 19 तक का एरिया शामिल किया गया है।जिलाधीश यशपाल ने बताया कि कन्टेनमेंट जोन-58 में सैक्टर-29 के प्लाट नंबर 598 से 742 तक कन्टेनमेंट जोन-59 में न्यू तिलपत के छज्जन नगर में गली नंबर-2 तक का एरिया, कन्टेनमेंट जोन-60 में बसेलवा कालोनी की गली नम्बर-2 के मकान नंबर-210 तक का एरिया, कन्टेनमेंट जोन-64 में एनआईटी ब्लाॅक-डी का 1डी-33, कन्टेनमेंट जोन-65 में सैक्टर-48 टावर टी-6 लेकव्यू अपार्टमैंट तक का एरिया, कन्टेनमेंट जोन-66 में सैनिक कालोनी में मकान नंबर-802 से 812, 813 से 823, पाॅकेट-बी सैक्टर-49, ब्लाॅक एफ अरावली विहार सैनिक कालोनी के मकान नंबर-2297 से 2301, 2308 से 2315 तक कन्टेनमेंट जोन-69 राजकीय बहुतकनीकी संस्थान, सैक्टर-71 नीमका का एरिया, कन्टेनमेंट जोन-71 में सैक्टर-11 स्थित मकान नंबर-190 से 199, 170 से 188 तक का एरिया शामिल किया गया है।उन्होंने बताया कि कन्टेनमेंट जोन-86 में सैक्टर-17 में प्लाट नंबर 1314पी से 1320पी, 1378, 1379, 1350, 1351 तक का एरिया, शामिल हैं। कन्टेनमेंट जोन-100 में सैक्टर-28 के प्लाट नंबर-420पी से 439पी, 393पी से 406पी, 634पी से 639पी, 633पी से 628पी, 1928 से 1938, सैक्टर-28, प्लाट नंबर-2289 से 2298, 2284 से 2288 और पार्क का एरिया शामिल है। कंटेनमेंट जोन-106 में आदर्श नगर, गली नंबर-1, नजदीक श्याम मन्दिर, गली नंबर-5 नजदीक नव ज्योति स्कूल का एरिया शामिल किया गया है। कंटेनमेंट जोन-119 में सेक्टर-31 में प्लाट नंबर 317 से 330 वाली लाईन को शामिल किया गया है। कंटेनमेंट जोन-124 में सरस्वती विद्या निकेतन स्कूल सराय ख्वाजा में मकान नंबर-100 बजरंग चैक वाली गली को शामिल किया गया है। कंटेनमेंट जोन-125 मंे हरकेश नगर फरीदाबाद में मकान नंबर-1038 तक, कंटेनमेंट जोन-126 में गली नंबर-9 प्रिंस ज्वैलर्स दुकान, बसंतपुर-इस्माइलपुर रोड़ तक का एरिया, कंटेनमेंट जोन-127 में सैक्टर-82 क ेमकान नंबर-17, बीपीटीपी पार्क, इलाइट फ्लोर्स ब्लाॅक एन का एरिया, कंटेनमेंट जोन-128 में गाव पन्हेड़ा खुर्द, कंटेनमेंट जोन-129 में सैक्टर-22 के प्लाट नंबर-520 से 529, 411 से 419 का एरिया शामिल है। कंटेनमेंट जोन-130 में अनाज मण्डी बल्लबगढ़ में मकान नंबर-62 से 85 तक, कंटेनमेंट जोन-131 में अहीरवाड़ा ओल्ड फरीदाबाद के मकान नंबर-88 से 104, गली नंबर-1, मकान नंबर-56 से 85 तक, कंटेनमेंट जोन-132 में सैक्टर-20ए अजरौंदी के मकान नंबर-4518 नजदीक धनलक्ष्मी मोटर्स, कंटेनमेंट जोन-133 में गाव भनकरपुर, कंटेनमेंट जोन-134 में अहीरवाड़ा बल्लबगढ़ की गली नंबर-2 के मकान नंबर-133 शामिल है।

कंटेनमेंट जोन-135 में सैक्टर-4, गुड़गांव कैनाल और इंडस्ट्रीयल सैक्टर के बीच की झुग्गियों का एरिया, कंटेनमेंट जोन-136 में गली नंबर 4/2, शिव एन्कलेव, इस्माइलपुर, पल्ला, गली नंबर-5, बी ब्लाॅक निखिल विहार तक का एरिया, कंटेनमेंट जोन-137 में गांधी कालोनी के मकान नंबर वी-94 से वी-106, गली नंबर-12, गली नंबर-18 में मकान नंबर-1172 से 1181, 1214 से 1221 तक कंटेनमेंट जोन-138 में सैक्टर-49 में नवादाकोह कालोनी, गली नंबर-3 के मकान नंबर-64 तक, कंटेनमेंट जोन-139 में सैक्टर-30 के मकान नंबर 108 से 121 का एरिया, कंटेनमेंट जोन-140 में भाटिया कालोनी बल्लबगढ़ की गली नंबर-4 में मकान नंबर-301 से 316 तक का एरिया, कंटेनमेंट जोन-141 में सैक्टर-51 कपड़ा कालोनी में मकान नंबर-ए-24 का एरिया, कंटेनमेंट जोन-142 में सैक्टर-83 के ब्लाॅक-एम, बीपीटीपी के फ्लैट नंबर-एम2-06 से एम2-15, एम2-15 से एम2-2ए द्वितीय तल का एरिया शामिल है। कंटेनमेंट जोन-143 में नंगला एंकलेव पार्ट-2 की गली नंबर-3 का एरिया, कंटेनमेंट जोन-144 में सैक्टर-15ए अजरौंदा में डी-564 वाली गली, कंटेनमेंट जोन-143 राजीव कालोनी बल्लबगढ़ में कंचन विद्या मन्दिर सीनियर सैकेण्डरी स्कूल सोहना रोड़ वाला एरिया शामिल है। कंटेंटमेंट जॉन 144 पचायला मोहल्ला मछगर  को शामिल किया गया है,  कंटेंटमेंट जॉन 145 में  शिकरोना  में नजदीक प्राचीन मंदिर,  कंटेंटमेंट जॉन 146 में  पन्हेरा खुर्द में भगोरिया मोहल्ला  को शामिल किया गया है ,कंटेंटमेंट जॉन 147 में नरियाला  के पचाला मोहल्ला, कंटेंटमेंट जोन 148 में मलेरणा में कोली मोहल्ला,  कंटेंटमेंट जॉन 149 में भनकपुर के इमाम ई पट्टी को शामिल किया गया है। उन्होंने बताया कि कंटेंटमेंट जॉन 150 में दयालपुर में प्रजापति  मोहल्ला, पकंटेनमेंट जोन 151 में चंदावली में  मोहना रोड मार्केट के सामने हरिजन मोहल्ला को शामिल किया गया है।कंटेनमेंट ज़ोन 152 मे धीरज नगर,कंटेनमेंट ज़ोन 153 मे स्प्रिंग फील्ड कॉलोनी,कंटेनमेंट ज़ोन 154 मे सूर्या विहार पार्ट 2 सेहतपुर पल्ला को शामिल किया गया है। उन्होंने बताया किकंटेनमेंट ज़ोन 155 मे नेहरू मार्केट बदरपुर,कंटेनमेंट ज़ोन 156 मे अशोका एनक्लेव 3,कंटेनमेंट ज़ोन157 मे सराय ख्वाजा अमरनगर,कंटेनमेंट ज़ोन 158 मे राजीव नगर,कंटेनमेंट ज़ोन 159 मे हरकेश नगर मे आसाराम वाली गली,कंटेनमेंट ज़ोन 160 मे अगवानपुर सेक्टर 91 में विजय नगर,कंटेनमेंट ज़ोन 161 मे सरस्वती कॉलोनी कंटेंटमेंट जॉन 162 में कृष्णा कॉलोनी, कंटेंटमेंट जोन 163 मे  सेक्टर 10 के मकान नंबर 878 से 880 को शामिल किया गया है। इसी तरह कंटेंटमेंट जॉन 164 में सेक्टर 9 के मकान नंबर 1687 से 1691, कंटेंटमेंट जॉन 165 में सेक्टर 9 के मकान नंबर 1925 से 1929, कंटेंटमेंट जोन 166 में सेक्टर 9 के मकान नंबर 625 से 628 और कंटेंटमेंट जॉन 167 में सेक्टर  10 के मकान नंबर 981 से 985 को शामिल किया गया है।
उपायुक्त ने बताया कि कंटेंटमेंट जॉन 168 में सेक्टर21 सी मे मलेश अपार्टमेंट के दुशरे माले पर फ्लैट नंबर 201 से 206, कंटेंटमेंट चौहान 169 में सेक्टर 21सी के मकान नंबर 570 से 581, कंटेंटमेंट जॉन 170 में सुरेली पूरा अपार्टमेंट जी एच 1दिव्यलोकल अपार्टमेंट, कंटेंटमेंट जॉन 171 में सेक्टर 21डी के मकान नंबर 1118 जे से1118 एन,  कंटेंटमेंट जॉन 172 में पूरा जीएच 19 प्रभु अपार्टमेंट सेक्टर 21डी,कंटेनमेंट ज़ोन173 मे ऐम्स अपार्टमेंट सेक्टर 21डी फरीदाबाद पूरी सोसाइटी,कंटेनमेंट ज़ोन 174 मे सेक्टर 46 के मकान नंबर 798 से 840, 778 से 784, कंटेंटमेंट जोन 175 में सेक्टर 21डी की मेन मार्केट में मकान नंबर 683 से 659, कंटेनमेंट जोन 176 में सेक्टर 21सी के मकान नंबर 652 से 658 और पार्क के पीछे वाले हिस्से को शामिल किया गया है। इसी तरह कंटेंटमेंट जॉन 177 में सेक्टर 21डी के मकान नंबर 909 से 919, कंटेनमेंट ज़ोन178 मे सेक्टर 21सी गोल्फ एन्क्लेव के मकान नंबर 401 से 404, कंटेनमेंट ज़ोन 179 मे सेक्टर 46 मे मकान नंबर 471 से 475,537 से 540, कंटेनमेंट ज़ोन  180 में सेक्टर 21 डी मेन गेट से मकान नंबर  653 से 688 को शामिल किया गया है । कंटेंटमेंट जॉन 181 में राहुल कॉलोनी के मकान नंबर 400 से 412 तक कंटेंटमेंट जॉन 182 में एनआईटी 3 के मकान नंबर 3 सी246 से 257, कंटेंटमेंट जॉन 183 में एनआईटी फरीदाबाद के मकान नंबर 3 एडब्लयू एच :100 से110, कंटेंटमेंट जोन 184 मे एनआईटी 3 के मकान नंबर 3एच  16 से 26 कंटेंटमेंट जॉन 185 में एनआईटी 3 के मकान नंबर 3एच 120 से 130, कंटेंटमेंट जॉन 186  मे एनआईटी 3 एस आई के क्वार्टर में मकान नंबर 997से 1007,कंटेनमेंट ज़ोन188 में तीन नंबर ईएसआई हॉस्पिटल के मकान नंबर 397 से 406 कंटेंटमेंट जॉन 187 में एनआईटी ईएसआई के ब्लॉक सी ए 2के मकान नंबर 897 से 908, कंटेनमेंट जोन 189 मे नंबर 3 ईएसआई के हॉस्टल में मकान नंबर 99 से 109,कंटेनमेंट ज़ोन190 मे एनआईटी के ब्लॉक सी में मकान नंबर 147 से 158, कंटेंटमेंट जॉन 191 में कल्याण पुरी के मकान नंबर 351 से 360, कंटेंटमेंट जॉन 192 में पांच नंबर के मकान नंबर 5ए46 से 56 को शामिल किया गया है। उन्होंने बताया कि कंटेंटमेंट की सूची में कंटेंटमेंट नंबर 193 में नंबर 3 के मकान नंबर 3जी 179 से 188, कंटेंटमेंट जॉन 194 में ईएसआई के मकान नंबर 596 से 605 और कंटेंटमेंट  जोन 195  मे सेक्टर 21बी के  मकान नंबर 325 से 330 को शामिल किया गया है।

Related posts

फरीदाबाद ब्रेकिंग: पुलिस कमिश्नर विकास अरोड़ा ने कहा, बाल -विवाह रोकने के लिए आमजन तुरंत थाना -चौकियों को सूचित करें।

Ajit Sinha

बीजेपी फ़रीदाबाद की तिगाँव व पृथला विधानसभा के 7 मंडलों में मंडल स्तर पर कार्यकर्ताओं के लिए प्रशिक्षण वर्ग शुरू हुआ।   

Ajit Sinha

पलवल: फर्जी सर्टिफिकेट पर चुनाव जीत कर वार्ड -11 के पार्षद बने हरजीत सिंह पुलिस ने किया अरेस्ट।

Ajit Sinha
error: Content is protected !!