अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
चंडीगढ़:हरियाणा के ऊर्जा मंत्री अनिल विज ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि ट्रांसफॉमर खराब होने पर विभाग ग्रामीण क्षेत्रों में 2 घंटे व शहरी क्षेत्रों 1 घंटे में ठीक करें। साथ ही उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे बिजली लाइन पर काम करने वाले कर्मचारियों को सेफ्टी किट उपलब्ध करवाएं। विज आज यहां ऊर्जा विभाग के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक कर रहे थे।ऊर्जा मंत्री ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि बिजली की चोरी को रोकने के लिए उचित कदम उठाए जाए। यदि बिजली चोरी करता कोई उपभोक्ता पकडा जाता है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। इसके अलावा, उन्होंने कहा कि बिजली की लाईन लोसिस को कम करने पर प्रमुखता के साथ तकनीकी तौर पर विभिन्न कदम उठाए जाएं ताकि लाईन लोसिस को कम से कम किया जा सके।उन्होंने अधिकारियों को यह भी निर्देश दिए कि प्रदेश में मीटर टेस्टिंग की लैबों को एनएबीएल से स्वीकृत करवाया जाए। इसके अलावा, उन्होंने सख्त लहजे में कहा कि बिजली का नया कनेक्शन लगाने पर उपभोक्ता से बिजली की तार मांगने पर संबंधित बिजली कर्मियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी।विज ने अधिकारियों को यह भी निर्देश दिए कि प्रदेश भर में जिन सब स्टेशनों पर अधिक लोड है उनकी क्षमता बढ़ाई जाए। इसके अलावा, ट्रांसफार्मरों का लोड भी पता करने का आदेश दिया है यदि कनेक्शन लोड ज्यादा है तो ट्रांसफॉर्मर को अपग्रेड करने के निर्देश दिए है। उन्होंने कहा कि विभाग के कर्मचारियों को सरकारी मकान देने के लिए योजना तैयार की जाए।विज ने कहा कि हरियाणा को पीएम सूर्य घर योजना के तहत 1 लाख कनेक्शन देने का लक्ष्य भारत सरकार की तरफ से मिलना है। हमने प्रदेश में 7 हजार से अधिक पीएम सूर्य घर योजना के तहत कनेक्शन दे दिए है। इसको ओर अधिक बढ़ाने के लिए के लिए विभिन्न माध्यमों से लोगों को जागरूक किया जाएगा। इसके लक्ष्य को 31 मार्च 2025 तक पूरा करने के अधिकारियों को निर्देश भी दिए गए है। सोलर को बढावा देना हमारा प्रयास है.बैठक में ऊर्जा विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव अपूर्व कुमार सिंह, हरियाणा विद्युत उत्पादन निगम लिमिटेड के प्रबंध निदेशक मोहम्मद शाईन, हरियाणा विद्युत प्रसार निगम लिमिटेड के प्रबंध निदेशक डॉ अमित कुमार अग्रवाल, दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम लिमिटेड के प्रबंध निदेशक पी.सी.मीणा, उतर हरियाणा बिजली वितरण निगम लिमिटेड के प्रबंध निदेशक श्री साकेत कुमार सहित विभाग के अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
Related posts
0
0
votes
Article Rating
Subscribe
Login
0 Comments
Oldest
Newest
Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments