अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
फरीदाबाद: सूरजकुंड थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक प्रेमी ने अपनी विवाहिता प्रेमिका की गला घोंट कर हत्या कर दी और सबूत नष्ट करने की नियत से उसके शव को डेथ वैली में फेंक दिया। घटना कल शनिवार दोपहर की हैं। इस प्रकरण में मृतका सुजाता के पति बबलू की शिकायत पर आरोपी प्रेमी के खिलाफ हत्या व सबूत नष्ट करने का मुकदमा दर्ज कर आरोपी प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया हैं। पुलिस की माने तो आज मृतका सुजाता के शव का जिले के नागरिक अस्पताल में पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सौप दिया हैं।
एसएचओ अमन सिंह का कहना हैं कि सूरजकुंड रोड स्थित अनंगपुर गांव निवासी सुरेश, उम्र 28 साल का सुजाता, उम्र 27 साल के साथ प्रेम संबंध थे पर सुजाता की शादी बबलू निवासी गांव मेवला महाराज पुर, फरीदाबाद के साथ हो गई थी। इसके बाद सुजाता सुरेश को नजदीक आने व बातचीत करने के लिए अक्सर मना करती थी। वावजूद इसके आरोपी सुरेश ने शनिवार दोपहर को सुजाता को बहला फुसला कर सूरजकुंड रोड स्थित डेथ वैली के नजदीक ले गया और सुनसान इलाके का फायदा उठा कर उसकी गला घोंट कर हत्या कर दी।
और सबूत नष्ट करने की नियत से उसके शव को खुर्द बुर्द करने की कोशिश की का मुकदमा उसके पति बबलू की शिकायत पर आरोपी प्रेमी सुरेश के खिलाफ केस दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया हैं। उनका कहना हैं कि आज रविवार को सुजाता के शव का पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सौप दिया हैं और पति बबलू के मुताबिक इस वक़्त उसके शव को दाह संस्कार करने के लिए शमशान घाट ले जा रहे हैं।