Athrav – Online News Portal
फरीदाबाद विशेष वीडियो

फरीदाबाद में धमाके के साथ दीवार तोड़ती हुई कार घुसी घर के अंदर, लाखों के नुकशान की खबर, जान बाल बाल बची, देखें वीडियो

अजीत सिन्हा की रिपोर्ट 
फरीदाबाद में बीती रात जोरदार धमाके के साथ एक बड़ा हादसा हो गया। जब लोग अपने घरों के बाहर निकले तो देखा कि तेज रफ़्तार  ट्योटा एलीट्स कार एक शख्स के मकान की दीवार को तोड़ती हुई घर के अंदर घुस गई और लाखों के सामानों का नुकशान करते हुए बैड रूम तक पहुंच गई जहां परिवार के लोग अपने बैड पर सो रहे थे। गनीमत यह रहीं कि वह कार बैड से पहले ही रूक गई और सो रहे कई लोगों की जान बच गई। इस हादसे में दो स्कूटी, दो टेलीविजन, वाशिंग मशीन, खिड़की-दरवाजे सहित कई दीवारे टूट गई। इस मामले की जांच सेक्टर-8 थाने की पुलिस दोनों पार्टियों को थाने बुला कर गंभीरता से जांच कर रहीं हैं। 
परिजनों के मुताबिक फरीदाबाद के सेक्टर- 8 -10 के डिवाइडिंग रोड स्थित मकान नंबर- 699 में रात लगभग 1 बजकर 30 मिनट पर एक तेज रफ़्तार कार जोरदार धमाके के साथ घर में घुस गई। उस वक़्त घर के सभी लोग घर में सो रहे थे। धमाके की आवाज सुन कर गहरी नींद से जागे और घर के बाहर आ कर देखा तो बिल्कुल धुंआ-धुंआ था। एक बड़ी कार उनके मकान की दीवार को तोड़ते हुए अंदर घुसा पड़ा हैं। सबसे पहले उन्होनें कार के अंदर देखा तो एक शख्स बैठा हुआ दिखाई दिया जो बेहोश पड़ा था। उसी वक़्त पुलिस मौके पर पहुंच गई और कार से उस शख्स को बाहर निकाल कर इलाज के लिए अस्पताल ले गया जहां पर इस वक़्त उसका इलाज चल रहा हैं। उनका काना हैं कि लॉकडाउन में सरकार कह रही हैं कि अपने घरों में रहो और सुरक्षित रहो क्या वह लोग इस तरह से घरों में सुरक्षित रहेंगें।

इस हादसे में घर के प्रांगण में खड़ी दो स्कूटी , दीवारों पर लगी हुई दो टीवी, खिड़की -दरवाजे, वाशिंग मशीन, दो एसी सहित काफी नुक्शान हुए हैं। परिजनों का कहना हैं कि हादसे वाली कार उनके बैड रूम तक पहुंच गई थी जहां पर परिवार के कई लोग सो रहे थे पर हादसे वाली कार बैड से पहले ही रूक गई सामानों की वजह से अन्यथा परिवार के कई सदस्यों की जान जा सकती हैं। इस प्रकरण की जांच सेक्टर-8 थाने की पुलिस अभी कर रही हैं। इस हादसे के बाद पुलिस प्रशासन के ऊपर बड़ा सवाल खड़ा हो रहा हैं लॉकडाउन के दौरान भी इतनी रात को सड़कों पर गाडी कैसे दौड़ रहीं थी,क्या कानूनी  नियम सिर्फ आम आदमी के लिए ही हैं या कानून के नियम के पालन कराने वालों की जिम्मेदारी हैं। यह जिम्मेदारी कानून के रख वाले निभाते तो इतना बड़ा हादसा तो नहीं होता।     

Related posts

फरीदाबाद:5000 के ईनामी मोस्टवांटेड अपराधी को पुलिस को देख कर छत से कूद कर भागने की कोशिश करना पड़ा महंगा।

Ajit Sinha

18 वर्षीय लड़की का अपहरण कर, उसके साथ जबरन बलात्कार करने व जान से मारने की धमकी देने पर केस दर्ज।

Ajit Sinha

फरीदाबाद में इन्वेस्टमेंट बाजार फॉर एनर्जी एफिशिएंसी का आयोजन हुआ।

Ajit Sinha
error: Content is protected !!