अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
फरीदाबाद: जिले भर में इस वक़्त आमजनों के लिए मुश्किलें ही मुश्किलें हैं, जरुरत हैं इन सभी मुश्किलों से बचने की,जी हैं आप कहेंगें कि किस प्रकार की मुश्किलें हैं, तो यही कहेंगें इस वक़्त घर के बाहर निकलने पर किस प्रकार की मुश्किलें होगी, वह मुश्किलें हैं अपने जान को जानबुझ कर मुश्किलों में डालने की,यदि आप सतर्क नहीं हुए तो आप की जिंदगी खतरे में पड़ सकती हैं और आपका परिवार आपकी मनमानी की वजह से परेशान हो सकतें हैं। जी हैं इस वक़्त जिले में कोरोना संक्रमित के मामले रफ़्तार हैं,वहीँ, गर्मी इस वक़्त अपने चरम पर हैं। अगर अपने घर से बाहर निकलते हैं तो इस दोनों परेशानियों से आपको सामना करना पड़ सकता हैं। जिला प्रशासन ने सुबह के बुलेटिन में कोरोना संक्रमित के आंकड़े जारी किए हैं, उसमें उसकी संख्या कुल 275 बताई गई हैं जोकि कल के मुकाबले आज 7 नए मामले अधिक हैं।
उप- सिविल सर्जन एवं जिला नोडल अधिकारी-कोरोना डा. रामभगत ने बताया कि जिला में अब तक 10404 यात्रियों को सर्विलांस पर लिया जा चुका है, जिनमें से 3635 लोगों का निगरानी में रखने का 28 दिन का पीरियड पूरा हो चुका है। शेष 6762 लोग अंडर सर्विलांस हैं। कुल सर्विलांस में रखे गए लोगों में से 10129 होम आइसोलेशन पर हैं। अब तक 10397 लोगों के सैंपल लैब में भेजे गए थे, जिनमें से 9572 की नेगेटिव रिपोर्ट मिली है तथा 550 की रिपोर्ट आनी शेष है। अब तक 275 लोगों के सैंपल पॉजिटिव मिले हैं, जिनमें से 119 लोगों को अस्पताल में दाखिल किया गया है तथा 26 पॉजिटिव मरीजों को घर पर आइसोलेट किया गया है। इसी प्रकार ठीक होने के बाद 123 मरीजों को अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है। अब तक सात मरीजों की मौत हो चुकी है जिसमें कोरोना के साथ-साथ अन्य विभिन्न बीमारियां भी कारण रही।