Athrav – Online News Portal
फरीदाबाद स्वास्थ्य

फरीदाबाद में तेज गति से बढ़ रही कोरोना संक्रमित के मामले चिंता का बिषय , नए 28 केसों के साथ अब  262 हो गई हैं। 

अजीत सिन्हा की रिपोर्ट 
फरीदाबाद: जिले में कोरोना संक्रमित के मामले काफी तेजी से  बढ़ती ही जारी हैं, जो थमने का नाम तो बिल्कुल  नहीं ले रही हैं। इसे कैसे रोका जाए इसके तौर तरीके किसी के पास नहीं हैं, जो भी सोशल डिस्टेंसिंग के तरीके का उपाय हैं उसे आमजन मानने को तैयार नहीं हैं। यहीं कारण हैं कि प्रति दिन तेज गति  से कोरोना संक्रमित के मामले में इजाफा हो रहा हैं। आज जो जिला  प्रशासन ने कोरोना संक्रमित के आकड़े जारी किए हैं उसकी कुल संख्या 262 हैं जोकि कल मुकाबले 28 केस ज्यादा हैं।   

उप सिविल सर्जन एवं जिला नोडल अधिकारी-कोरोना डा. रामभगत ने बताया कि जिला में अब तक 10404 यात्रियों को सर्विलांस पर लिया जा चुका है, जिनमें से 3635 लोगों का निगरानी में रखने का 28 दिन का पीरियड पूरा हो चुका है। शेष 6762 लोग अंडर सर्विलांस हैं। कुल सर्विलांस में रखे गए लोगों में से 9912 होम आइसोलेशन पर हैं। अब तक 10066 लोगों के सैंपल लैब में भेजे गए थे, जिनमें से 9287 की नेगेटिव रिपोर्ट मिली है तथा 517 की रिपोर्ट आनी शेष है। अब तक 262 लोगों के सैंपल पॉजिटिव मिले हैं, जिनमें से 111 लोगों को अस्पताल में दाखिल किया गया है तथा 21 पॉजिटिव मरीजों को घर पर आइसोलेट किया गया है। इसी प्रकार ठीक होने के बाद 123 मरीजों को अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है। अब तक सात मरीजों की मौत हो चुकी है जिसमें कोरोना के साथ-साथ अन्य विभिन्न बीमारियां भी कारण रही।  

Related posts

हरियाणा सरकार ने रोजगार छीनने का ही काम ज्यादा किया है ना कि देने का: चेयरमैन सुनील खटाना

Ajit Sinha

फरीदाबाद : जो लोग मेरा विरोध कर रहे हैं, जब वह लोग साईकिल पर चलते थे.उस वक़्त भी मैं गाड़ियों में चलता था.विरोधी भी मोदी प्रेमी हैं: कृष्णपाल गुर्जर।

Ajit Sinha

मानव रचना में पाँच दिवसीय ‘ईको कनसल्ट मीट’ का आयोजन

Ajit Sinha
error: Content is protected !!