अरविन्द उत्तम की रिपोर्ट
सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को सभी जिलों के जिलाधिकारी और मुख्य चिकित्सा अधिकारी के लिए आदेश जारी किया था,अब निजी अस्पतालों में कोरोना संक्रमण से जूझ रहे मरीजों की जीवन रक्षा के लिए उपयोग में आने वाला रेमडेसिविर इंजेक्शन मुफ्त दिया जाएगा। पति और परिजनों की जान बचाने की गुहार लेकर पहुंची महिलाओं ने सीएमओ से रेमडेसिविर इंजेक्शन दिलाने कि गुहार करती रही और गिड़गिड़ाती रही पर इंजेक्शन नहीं मिला। महिलाओ का आरोप है कि सीएमओ ने उन्हें आश्वासन देने की बजाए कहा कि दोबारा इंजेक्शन मांगने आईं तो पुलिस के हवाले कर देंगे। एक दिन पहले सीएमओ मीडिया के कैमरो के सामने दावा कर रहे थे उनके पास बेड और रेमडेसिविर इंजेक्शन उपलब्ध है।
जिले के स्वास्थ्य विभाग के सबसे बड़े हुक्मरान के सामने गुहार करती रही और गिड़गिड़ाती रही, लेकिन उनका दिल नहीं पसीजा । पति और परिजनों की जान बचाने की गुहार लेकर पहुंची महिलाओं ने सीएमओ से रेमडेसिविर इंजेक्शन दिलाने कि मांग करते हुए रोती हुई महिलायों उनके के पैर पर पकड़ लिया। महिलाओ का आरोप है कि सीएमओ ने उन्हें आश्वासन देने की बजाए कहा कि दोबारा इंजेक्शन मांगने आईं तो पुलिस के हवाले कर देंगे। सेक्टर -39 स्थित सीएमओ कार्यालय में तीन महिलाएं अस्पताल में भर्ती अपने कोविड मरीजों के लिए रेमडेसिविर की व्यवस्था के लिए भटक रही थी। कविता नाम की महिला ने बताया कि उनके पति का सेक्टर-27 स्थित कैलाश अस्पताल में उपचार चल रहा है। डॉक्टरों ने रेमडेसिविर इंजेक्शन की मांग की है, यदि इंजेक्शन नहीं मिला तो वह जीवित नहीं रह पाएंगे। ये वही कैलाश अस्पताल है जिसके सीएमडी सांसद डॉ महेश शर्मा है जो वीडियो मेसेज जारी कर कहते है अनावश्यक रूप से अस्पताल में भर्ती, रेमडेसिवीर इंजेक्शन की दौड़ में ना दौड़े। ये कोरोना कि रामबाण दवा नहीं है। लेकिन उनके अस्पताल के डॉक्टर ने रेमडेसिविर इंजेक्शन मरीज के लिए जरूरी बताते है। इंजेक्शन दिलाने कि मांग करते हुए रोती हुई महिलायों उनके के पैर पर पकड़ने वीडियो वायरल होने के साथ सीएमओ कि सफाई सामने आ गई वहीं इस मामले में सीएमओ डॉ.दीपक ओहरी का कहना है कि पुलिस शिकायत की बात उन्होंने नहीं कही है। उन्होंने कहा कि उनके पास में एक भी इंजेक्शन नहीं है। वही एक दिन पहले सीएमओ मीडिया के कैमरो के सामने दावा कर रहे थे उनके पास बेड और रेमडेसिविर इंजेक्शन उपलब्ध है।
Related posts
0
0
votes
Article Rating
Subscribe
Login
0 Comments
Oldest
Newest
Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments