अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
फरीदाबाद: तिगांव से भाजपा विधायक राजेश नागर ने आज ग्रेटर फरीदाबाद सेक्टर- 81 में जरूरतमंदों में राशन का वितरण किया.इसका संयोजन पुरीआनंद विलास आरडब्ल्यूए की ओर से किया गया। इस अवसर पर विधायक राजेश नागर ने कहा कि जरूरतमंद की मदद करने से गौ सेवा जैसा फल प्राप्त होता है और व्यक्ति के हृदय में मानवता का वास होता है.इसलिए समाज के समृद्ध व्यक्तियों को जरूरतमंदों की मदद के लिए हमेशा तैयार रहनाचाहिए। उन्होंने कहा कि जिससे जो भी बने, उसे वैसा दान अवश्य ही करना चाहिए।
नागर ने कहा कि भारत में दान को बड़ा धार्मिक महत्व दिया जाता है क्योंकि मदद पाने वाले के दिल से निकली दुआ स्वर्ग से भी बड़ा सुफल दिलवा सकती हैविधायक राजेश नागर ने कहा कि आज केंद्र एवं राज्य की भाजपा सरकारों द्वारा भी अन्त्योदय की योजनाएं चलाई जा रही हैं जिनका लाभ समाज के वंचित वर्ग को मिल पा रहा हैआज एक रूपया चलता है तो पूरा एक रुपया ही लाभांवित तक पहुंचता है जबकि एक जमाने में ऐसी सरकारेंं देश में राज करती थीं जिनका एक रुपये में से 15 पैसे ही जनता तक पहुुंच पाता है मोदी और मनोहर सरकार में भ्रष्टाचार के लिए जीरो टोलरेंस पॉलिसी है वहीं आम आदमी तक सरकार की ओर से राहत पहुंचाने को प्राथमिकता से लियाजा रहा है। आज कोविड के समय में भी भारत के बेहतर प्रबंधन को पूरा विश्व सराह रहा है कोविड काल में जरूरतमंद करीब 150 लोगों को दैनिक प्रयोग में आने वाला राशन प्रदान किया गया.कार्यक्रम के आयोजन में बन्नूवाल वेलफेयर एसोसिएशन, मैंगो पिपुल और कौशल्या ट्रस्ट का भी सहयोग रहा। इस अवसर पर भाजपा नेत्री रेणु भाटिया, कार्यक्रम के संयोजक दिनेश भाटिया, जन्मेजय मोहापात्र, कमल अरोड़ा आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।
Related posts
0
0
votes
Article Rating
Subscribe
Login
0 Comments
Oldest
Newest
Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments