Athrav – Online News Portal
फरीदाबाद विशेष

ग्रीन फिल्ड कालोनी में एक तेज रफ़्तार कार ने एक साथ खड़ी कई कारों में मारी जोरदार टक्कर,एक कार हवा में लटकी, कई के परखच्चे उड़े।   

अजीत सिन्हा की रिपोर्ट 
फरीदाबाद: ग्रीन फिल्ड कालोनी में आज सुबह तक़रीबन 12 बजे एक तेज रफ्तार कार ने ए ब्लॉक में पार्क की गई 3 से 4 कारों में जोरदार टक्कर मार दी.इसके बाद चार चालक मौके से फरार हो गया। इस जोरदार टक्कर के कारण सभी कारें बुरी तरह से क्षति ग्रस्त हो गई हैं। इस घटना के बारे में ग्रीन फिल्ड कालोनी के पुलिस चौकी इंचार्ज सुनील कुमार का कहना हैं कि सूचना मिलने के बाद  मौके पर  पुलिस गई हुई थी। अभी इस घटना की जांच की जा रहीं हैं। वैसे भी एक महिला प्रधान ने पुलिस चौकी में आकर बताई हैं कि उनकी आपस में समझौता हो गया  हैं। फिर भी वह अपने स्तर पर इस घटना की कारण जानने की कोशिश कर रहे हैं।  

मिली जानकारी के अनुसार आज सुबह तक़रीबन 12  बजे ग्रीन फिल्ड कालोनी के ए ब्लॉक के मकान नम्बर -2896 के नजदीक कई कारें आसपास के निवासियों ने पार्क की हुई थी कि एक लाल रंग की तेज रफ़्तार कार ने एक साथ खड़ी कई गाड़ियों में जोरदार टक्कर मार दी और इसके तुरंत बाद मौके से  कार चलाने वाला शख्स फरार हो गया। टक्कर इतना जबरदस्त था कि इस खबर में प्रकाशित की गई तस्बीरों से अंदाजा आप स्वंय लगा सकतें हैं।

इनमें से एक कार तो बिल्कुल हवा में लटक गई  और अन्य कई गाड़ियों के परखच्चे उड़ गए। इस घटना की सूचना तुरंत आसपास के लोगों ने ग्रीन फिल्ड कालोनी के पुलिस चौकी दी। इस बारे में चौकी सुनील कुमार का कहना हैं कि सूचना मिलने के बाद उनकी पुलिस मौके पर गई थी और अभी इस घटना की जांच चल रहीं हैं,के बाद ही घटना के कारण का पता चल पाएगा। 

Related posts

पूर्व कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल ने हर साल की तरह इस बार भी अपने घर पर की गणपति स्थापना।

Ajit Sinha

सारण एरिया से अपहरण करके योगेश की हत्या करने के मामले में 4 आरोपियों को खुर्जा पुलिस की सहायता से किया अरेस्ट।

Ajit Sinha

चंडीगढ़ ब्रेकिंग: हम नौकरियाँ नहीं बांटते, योग्य लोगों को योग्यता के आधार पर नौकरियां देते हैं – मुख्यमंत्री

Ajit Sinha
error: Content is protected !!