Athrav – Online News Portal
फरीदाबाद

“हरियाणा प्रगति रैली” में सीएम मनोहर लाल से करीब 500 करोड़ रूपए की ग्रेटर फरीदाबाद व शहर के विकास के लिए मांगेगे।

अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
फरीदाबाद:कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल की “हरियाणा प्रगति रैली” फरीदाबाद के विकास की रैली है। वह सेक्टर-85, फरीदाबाद होटल में प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित कर होने वाले प्रगति रैली के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी दे रहे थे। इस कांफ्रेंस के दौरान प्रगति रैली के संयोजक एंव तिगांव विधानसभा क्षेत्र के विधायक राजेश नागर भी विशेष रूप से मौजूद थे। कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा ने कहा कि इस रैली के माध्यम से हमें गुरुग्राम से आगे निकलने का रास्ता मिलेगा।

फरीदाबाद के विकास के लिए जो भी मांग सकते हैं, वो सभी मांगें हम रखेंगे। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री सैकड़ों करोड़ रुपयों की योजनाओं की घोषणा इस रैली में करेंगे। इस रैली से हमारे फरीदाबाद के विकास को और ज्यादा गति मिलेगी।

इस पावन अवसर पर रैली के संयोजक विधायक राजेश नागर ने कहा कि हमें उम्मीद है कि इस रैली में तिगांव विधानसभा क्षेत्र में एफएमडीए के जरिए बनने वाली सडक़ों के लिए लगभग 300 करोड़ रुपये और नगर निगम क्षेत्र में विकास के लिए करीब 100 करोड़ रुपये मिलेंगे। उन्होंने कहा कि नहरपार क्षेत्र को ग्रेटर फरीदाबाद किए जाने के लिए हम मुख्यमंत्री मनोहर लाल का धन्यवाद करेंगे।

इसके साथ ग्रेटर फरीदाबाद के लिए मेट्रो लाइन बिछाने, तिगांव सब डिविजन बनाने, एक इंटरनेशनल स्टेडियम, टाउन पार्क, बस स्टैंड, हर विकसित सेक्टर में कम्युनिटी सेंटर बनाने, महावतपुर में यमुना पर पंटून पुल बनाने आदि मांगें भी हम मुख्यमंत्री के समक्ष रखेंगे। नागर ने दावा किया कि उनके क्षेत्र में चार महीने के अंदर सभी सडक़ें बन जाएंगी। इसके साथ ही मेट्रो रेल को बल्लभगढ़ से पृथला तक ले जाने की संयुक्त मांग भी मुख्यमंत्री के सामने रखी जाएगी।

इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष गोपाल शर्मा ने लोगों से अपील की कि वह परसों 27 मार्च को तिगांव की अनाज मंडी में आ रहे मुख्यमंत्री मनोहर लाल को सुनने अवश्य पहुंचें। हरियाणा प्रगति रैली के जरिए मुख्यमंत्री प्रदेश के हर जिले में लोगों के साथ संवाद कर रहे हैं और इन रैलियों में स्थानीय विधायकों की मांगों पर विकास योजनाओं की घोषणा कर रहे हैं। इस रैली में जिले के सभी विधायक अपने- अपने क्षेत्रों की मांगों को रखकर मुख्यमंत्री से पूरा करने की मांग रखेंगे। कांफ्रेंस में बड़खल विधानसभा क्षेत्र की विधायिका श्रीमती सीमा त्रिखा, विधायक पृथला नयनपाल रावत, भाजपा जिला महासचिव आरएन सिंह एवं मूलचंद मित्तल आदि नेतागण मौजूद रहे।

Related posts

समय पर समयबद्ध सेवाएं न देने वाले अधिकारियों के खिलाफ सेवा का अधिकार अधिनियम के तहत सख्त कार्रवाई  होगी : यशपाल    

Ajit Sinha

फरीदाबाद: वार्ड 28 कमेटी सदस्यों व नोडल ऑफ़िसर की ईको ग्रीन के जनरल मैनेजर से मीटिंग

Ajit Sinha

फरीदाबाद: भाजपा सरकार ने स्मार्ट सिटी को बनाया कूड़ा सिटी : सुमित गौड़

Ajit Sinha
0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments
error: Content is protected !!
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x