अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
फरीदाबाद: वीरवार को आरोपी को पकड़ने गई भूपानी थाना पुलिस के साथ हाथापाई, धक्का मुक्की करने का सनसनी खेज मामला सामने आया हैं। इस मामले में भूपानी थाना के एसएचओ कुलदीप सिंह की शिकायत पर एक महिला सहित चार लोगों के खिलाफ सरकारी काम में बाधा डालने व मार पीट करने का मामला दर्ज किया हैं। इस प्रकरण में खबर लिखे जाने तक किसी भी आरोपियों की पकड़े जाने की खबर नहीं हैं।
एसएचओ कुलदीप सिंह का कहना हैं कि पिछले दिनों राजपूत व दलित समुदाय के बीच हुई विवाद के बाद भूपानी थाने में मुकदमा न.155 दर्ज किया गया था जिसमें राजपूत समाज से एक आरोपी अंकित को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस वीरवार को महावतपुर गांव में गई थी। वहां पर उसके पिता भजन लाल, उसकी पुत्र वधु , देवेंद्र व प्रेमपाल ने उनकी पुलिस टीम के साथ इन लोगों ने धक्का मुक्की, मारपीट की और सरकारी काम में बाधा डालने की कोशिश की और आरोपी अंकित को पकड़ने नहीं दिया।
वहां से वह आरोपी अंकित फरार हो गया। इस मामले में एसएचओ कुलदीप सिंह की शिकायत पर आरोपी भजन लाल , उसकी पुत्रवधु , देवेंद्र व प्रेमपाल के खिलाफ भारतीय दंड सहिंता की धारा 148 , 149 , 186 , 323 , 341 व 353 के तहत मुकदमा दर्ज किया हैं।