Athrav – Online News Portal
गुडगाँव

सार्वजनिक स्थानों पर  नमाज समाज को ही नही अल्लाह को भी स्वीकार नही।

अजीत सिन्हा की रिपोर्ट 
गुरुग्राम: सार्वजनिक स्थानों पर नमाज को लेकर आज मुस्लिम राष्ट्रीय मंच, गुरुग्राम इमाम संगठन के साथ संयुक्त हिन्दू संघर्ष समिति के पदाधिकारियों ने संयुक्त रूप से पत्रकार वार्ता में स्पष्ट किया कि आगामी जुमे से कही भी सार्वजनिक स्थानों पर नमाज न हो और शहर मे अमन चैन बना रहे, इस हेतु सभी ने सामूहिक संयुक्त घोषणा की । आज पी ङब्लु ङी गेस्ट हाउस में पत्रकार वार्ता मे हिन्दू संघर्ष समिति के साथ ही मुस्लिम राष्ट्रीय मंच और गुरुग्राम इमाम संघ के अनेकों इमाम पत्रकार वार्ता मे शामिल हुए। जिसमें राष्ट्रीय मुस्लिम  मंच के संयोजक खुर्शीद रजा का के साथ इमाम संगठन के सदर इमाम संघ के मौलाना शमून कासमी, मौलाना अहमद , मौलाना यदाया,  मौलाना ताहिर, हाफिज इखलास, शोएब कासमी सदर जमीयत हिंद उलेमा, कारी जलील चिश्ती, मुफ्ती अफरोज आलम कासमी,  मौलाना साकिर, संयुक्त हिन्दू संघर्ष समिति हरियाणा की और से प्रदेश अध्यक्ष महावीर भारद्वाज,  प्रदेश प्रवक्ता राजीव मित्तल,  प्रदेश उपाध्यक्ष ब्रह्म प्रकाश कौशिक, प्रदेश के लीगल एडवाइजर और वरिष्ठ अधिवक्ता कुलभूषण भारद्वाज , पदम चन्द आर्य, रितुराज अग्रवाल, प्रवीण यादव , अनुराग कुलश्रेष्ठ,  श्यामसुन्दर जांघू,  राजेश अवस्थी , गिरीश सिंगला,अमित हिन्दू, सुशील सौदा, विनोद बजरंगी वार्ता मे पहुचे।

पत्रकार वार्ता मे मुस्लिम प्रतिनिधियों  ने स्पष्ट किया कि 12 जगह मस्जिद, मदरसा और वक्फ बोर्ङ की अपनी जमीन पर होगी, जुमे की नमाज तथा 6 जगह अस्थाई रूप से कुछ दिन प्रशासन द्वारा निर्धारित शुल्क देकर नमाज हेतु आवेदन दिया है । गुरूग्राम  इमाम संघ और राष्ट्रीय मुस्लिम  मंच ने कहा है कि मुस्लिम समाज की सहमति से  जिला उपायुक्त  को संयुक्त बैठक मे उन्होंने पत्र सौंपा है जिसमें गुरूग्राम मे किसी भी सार्वजनिक स्थानों पर नमाज न पढने का वचन दिया है । इमाम संगठन ने अपने आवेदन पत्र मे अस्थाई रूप से गैर सार्वजनिक स्थान शुल्क देकर उपलब्ध कराने हेतु आवेदन किया है।  उन्होंने पत्रकार वार्ता मे यह भी कहा कि इमामों द्वारा की जाने वाली नमाज मे यदि कोई मुस्लिम संगठन या अपने कोई निजी हित साधने वाला कोई मुस्लिम नेता बाधा पहुंचाएगा तो वह जिला प्रशासन को इसके लिए शिकायत दर्ज कराऐगा। अब खुले मे नही होगी नमाज और 6 अस्थाई जगह पर प्रशासन द्वारा निर्धारित तय रखरखाव शुल्क देकर अनुशासन मे होगी नमाज कराने को इमाम तैयार है तथा इससे हटकर कोई नमाजी बाधा उत्पन्न करता है तो मुस्लिम राष्ट्रीय मंच और इमाम संगठन उससे निपटेंगे जिस हेतु उन्होने कमर कस ली है।संयुक्त हिन्दू संघर्ष समिति के प्रदेश अध्यक्ष महावीर भारद्वाज ने मुस्लिम राष्ट्रीय मंच और गुरुग्राम इमाम संघ की पहल का स्वागत करते हुए कहा कि इससे निश्चित उन तत्वों को परेशानी होगी जो इस मुद्दे पर अपनी रोटी सेंकने का प्रयास कर रहे थे और गुरुग्राम की अमन शांति को हानि पहुंचाने का घृणित प्रयास कर रहे थे। इस प्रयास के बाद अब नमाज को पढने से रोकने अथवा जबरन नमाज अता करने के प्रयासों पर विराम लग गया है।  गुरूद्वारा मे सार्वजनिक स्थानों पर नमाज के विषय को लेकर जो आंदोलन संयुक्त हिन्दू संघर्ष समिति पिछले चार वर्ष से संघर्ष कर रही थी उसे गुरूग्राम के इमाम संगठन और राष्ट्रीय मुस्लिम मंच ने समर्थन किया है,  उन्होंने यह भी बताया है कि गुरुग्राम का सन्देश पूरे देश मे एक उदाहरण का काम करेगा

Related posts

गुरुग्राम में अपराध और सुरक्षा पर दो दिवसीय जी-20 सम्मेलन 13 व 14 जुलाई को : मुख्य सचिव

Ajit Sinha

अपराध शाखा -17 की टीम ने एक साल की कड़ी मेहनत के बाद चार कुख्यात डकैतों को किया अरेस्ट, सीपी ने किया सम्मानित। 

Ajit Sinha

राहत शिविरों में प्रतिदिन लगभग 65000 लोगों को पका पकाया भोजन के पैकेट वितरित किए जा रहे हैं: प्रशासन

Ajit Sinha
0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments
error: Content is protected !!
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x