अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
फरीदाबाद :ग्रेटर फरीदाबाद के हनुमान नगर स्थित गुरु गोरख नाथ मंदिर में मंदिर का वार्षिक उत्सव बड़ी धूमधाम से मनाया गया। इस पावन अवसर पर मुख्यातिथि के रूप में केंद्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर एंव भाजपा के वरिष्ठ नेता रूप सिंह नागर पहुंचे। जहां पर अखिल भारतीय योगी समाज के अध्यक्ष एंव गुरु गोरख नाथ मंदिर के संस्थापक रामेश्वर योगी ने अपने दोनों अतिथियों स्वागत किया।
मंदिर के संस्थापक रामेश्वर योगी का कहना हैं कि गुरु गोरखनाथ मंदिर के वार्षिक उत्सव पर सबसे पहले मंदिर में हवन का आयोजन किया गया। इसके उपरांत प्रसाद स्वरूप भंडारे का प्रसाद वितरित किए जिसमें एक साथ सैकड़ों लोग शामिल हुए। जिन लोगों ने मुख्य रूप से भंडारे प्रसाद ग्रहण किया उनके नाम पार्षद नरेश नंबरदार, प्रमुख समाजसेवी विनोद भाटी,डा. गोविंद राम योगी , अमर सिंह योगी, चंद्रमोहन योगी,नथ्थी राम कराहना,राम निवास राठी ,कर्ण सिंह योगी, राज कुमार योगी, प्रेमपाल योगी ,लाला योगेश,गौरव गुप्ता , बबली चौधरी ,रमण सिंह दीघौट,महेंद्र ग्रोवर,मोहन लाल शर्मा,व नवल सिंह हैं, के अलावा सैकड़ों लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया।
previous post