अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
चण्डीगढ़: भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार हरियाणा में आगामी विधानसभा चुनाव-2019 में महिलाओं की मतदान प्रतिशतता बढ़ाने के लिए हर विधानसभा क्षेत्र में कम से कम 1 महिला मतदान केंद्र और 2 आदर्श मतदान केंद्र बनाए जाएंगे। यह निर्देश आज यहां भारत निर्वाचन आयोग के वरिष्ठ उप-निर्वाचन आयुक्त संदीप सक्सेना ने हरियाणा विधानसभा, 2019 के आम चुनावों के लिए की गई तैयारियों की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए दिए। इस बैठक में राज्य के सभी उपायुक्तों एवं जिला निर्वाचन अधिकारी, पुलिस अधीक्षकों, मण्डलायुक्तों और पुलिस आयुक्त उपस्थित थे।
उन्होंने कहा कि हरियाणा में आने वाले विधानसभा चुनावों को निष्पक्षता के साथ आयोजित करवाएं और इसके लिए अपने सम्बन्धित जिला हेतू एक कारगर योजना तैयार करें। श्री सक्सेना ने कहा कि यदि हम सब की योजना अच्छी होगी तो हम इन विधानसभा चुनावों को अच्छी प्रकार से और निष्पक्षता से आयोजित करवा पाएंगे। उन्होंने कहा कि गत 14 अगस्त को भारत निर्वाचन आयोग द्वारा बैठक की गई थी, जिसमें कुछ बिंदुओं पर चर्चा की गई थी, जिसके परिणामस्वरूप चुनाव की तैयारियों में काफी सुधार आया। वरिष्ठ उप-चुनाव आयुक्त ने बताया कि चुनावों में नियुक्त कर्मियों व अधिकारियों का प्रशिक्षण सही प्रकार से होना चाहिए, क्योंकि आमतौर पर मॉक पॉल के दौरान कुछ गलतियां रह जाती हैं, ये साधारण गलतियां हैं, लेकिन गम्भीर हैं, इस ओर विशेष ध्यान दिया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि ईवीएम और वीवीपैट मशीनों का वितरण सही प्रकार से होना चाहिए, जो एक संवेदनशील मामला है। उन्होंने कहा कि चुनाव के दौरान राज्य में कानून व्यवस्था नियंत्रण में होनी चाहिए और इसके लिए एसएचओ स्तर तक जिम्मेदारी दी जानी चाहिए। उन्होंने कहा कि पुलिस द्वारा संवेदनशील इलाकों में नाके लगाए जाने चाहिए। इसके अलावा पड़ोसी राज्यों के साथ लगते जिलों में अवैध नकदी व शराब की सप्लाई को रोकने के लिए कदम उठाए जाने चाहिए। उन्होंने कहा कि लाइसैंसी हथियारों का शतप्रतिशत जमा होना चाहिए केवल सम्बन्धित उपायुक्त या पुलिस अधीक्षक की अध्यक्षता में गठित कमेटी द्वारा ही ठोस कारणों के तहत कुछ लाइसैंसी हथियारों में छूट दी जानी चाहिए।
उन्होंने कहा कि चुनावों के दौरान किसी भी प्रकार का प्रलोभन या नकदी की बांट नहीं होनी चाहिए। इसके लिए आबकारी और आयकर विभाग की टीम चौकसी रहनी चाहिए। उन्होंने कहा कि हरियाणा सात राज्यों के साथ लगता है, इसलिए अवैध शराब और अवैध नकदी को रोकने के लिए उचित कदम उठाने चाहिए। उन्होंने कहा कि अपने सम्बन्धित क्षेत्रों में ईवीएम और वीवीपैट के लिए पर्याप्त स्ट्रोंग रूम होना चाहिए और इसकी सुरक्षा व्यवस्था पर विशेष ध्यान दिया जाना चाहिए। उप-निर्वाचन आयुक्त सुदीप जैन ने ईवीएम मशीनों के रखरखाव के सम्बन्ध में उपायुक्तों एवं पुलिस अधीक्षकों को दिशानिर्देश दिए। इसके अलावा उन्होंने मॉकपोल की कार्यवाही को सही ढंग से आयोजित करवाने के लिए निर्वाचन आयोग के दिशानिर्देशों की पालना करने के लिए कहा। उन्होंने कहा कि ईवीएम और वीवीपैट मशीनों की फस्र्ट लेवल चैकिंग राजनैतिक पार्टियों के प्रतिनिधियों के सामने होनी चाहिए और इस दौरान वीडियो रिकॉडिंग व सीसीटीवी कवरेज होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि उम्मीदवार की सैटिंग की जिम्मेदारी रिटर्निंग अधिकारी की होती है और उसे वह प्रमाणित भी करेगा। उन्होंने कहा कि ईवीएम के मामले पर प्रोटोकोल का अनुसरण किया जाना चाहिए। महानिदेशक, चुनाव खर्च दलीप शर्मा ने बैठक के दौरान प्रलोभन जैसी बातों को रोकने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए और कहा कि काले धन को चुनावों के दौरान रोकना है और इसके लिए जिला प्रशासन उडऩदस्तों का गठन करेगा और ये उडऩदस्ते अवैध धन के वितरण पर रोक लगाएंगे।
इसी प्रकार, अवैध शराब के वितरण पर भी रोक होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि चुनाव खर्च की पूर्ण निगरानी होनी चाहिए। इसके लिए वीडियो टीम रखी जाए। उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनावों को शांतिपूर्ण ढंग से आयोजित करवाने के लिए सभी जिला निर्वाचन अधिकारियों को समन्वय स्थापित करना होगा और आयोग से फीडबैक लेकर अगली गतिविधि करनी होगी। बैठक के दौरान भारत निर्वाचन आयोग से आए हुए अधिकारियों ने जिलावार सम्बन्धित जिला निर्वाचन अधिकारियों व पुलिस के अधिकारियों से अपने-अपने जिले में आने वाले विधानसभा चुनावों के लिए उठाए गये कदमों की जानकारी ली और उनसे विभिन्न सुझाव भी मांगे। बैठक के दौरान आयोग के अधिकारियों ने विभिन्न जिलों के अधिकारियों को आवश्यक कदम उठाने हेतु दिशा निर्देश भी दिए.इससे पहले हरियाणा के मुख्य निर्वाचन अधिकारी श्री अनुराग अग्रवाल ने भारत निर्वाचन आयोग से आए हुए अधिकारियों और जिला अधिकारियों का स्वागत किया और बैठक की रूप रेखा बताई। बैठक में अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक और विधानसभा चुनावों के नियुक्त राज्य नोडल अधिकारी नवदीप सिंह विर्क, डीआईजी और विधानसभा चुनावों के लिए नियुक्त डिप्टी स्टेट पुलिस नोडल अधिकारी राकेश आर्य, अतिरिक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी श्री डीके बेहरा, संयुक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी डा. इंद्रजीत व अपूर्व सहित राज्य के सभी मण्डलायुक्त, पुलिस आयुक्त, उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी व पुलिस अधीक्षक व अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।