अरविन्द उत्तम की रिपोर्ट
नोएडा के थाना -39 पुलिस ने ग्रेटर नोएडा के सिल्वर सिटी-2 सोसाइटी के फ्लैट से हुई सबसे बड़ी चोरी के मामले में दस हज़ार के इनामी एक और आरोपी को महामाया फ्लाईओवर कट से गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी से दो किलो सोने की दो ईंट सहित 3.26 करोड़ रुपये के सामान की बरामदगी की है। आरोपी चोरी के मास्टरमाइंड गोपाल का चचेरा भाई है। पुलिस इस मामले में छह आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है और उनसे 13 किलो सोना, एक करोड़ की संपत्ति के कागजात व 57 लाख बरामद किए थे।
पुलिस के गिरफ्त में खड़े 10 हजार के इनामी सन्नी उर्फ अश्वनी कुमार को एक सूचना के आधार पर महामाया फ्लाईओवर के पास से गिरफ्तार किया गया है। डीसीपी नोएडा ज़ोन राजेश एस ने बताया कि सन्नी उर्फ अश्वनी कुमार ग्रेटर नोएडा के सिल्वर सिटी में वर्ष 2020 में हुई बहुचर्चित करोड़ों की नकदी व सोना चोरी के मामले में वॉन्टेड था। चोरी के मास्टरमाइंड गोपाल का चचेरा भाई है। पुलिस ने उससे सोने की दो ईंट, एक सोने की कटोरी, एक नथुनी, एक चम्मच, एक कार, डेबिट कार्ड सहित कई महत्वपूर्ण दस्तावेज बरामद किए हैं। आरोपी से कुल तीन करोड़ 26 लाख रुपये के सामान की बरामदगी हुई है। आरोपी ने बताया कि उसने गोपाल सहित अन्य साथियों के साथ मिलकर संबंधित फ्लैट से चोरी की थी।डीसीपी ने बताया कि सबसे बड़ी चोरी ग्रेटर नोएडा की सिल्वर सिटी-2 सोसाइटी के फ्लैट नंबर-301 में हुई थी। पुलिस जांच में खुलासा हुआ है कि सोसाइटी के टावर नंबर-5 स्थित इसी फ्लैट से चोरों ने करोड़ों रुपये का सोना और नकदी चोरी किए थे। इसके छह साथियों राजन,अनिल,नीरज,जय सिंह, पिंटू शर्मा,को थाना सेक्टर-39 पुलिस ने 11 जून को गिरफ्तार किया था, जबकि इस गिरोह के एक अन्य सदस्य प्रदीप को थाना सेक्टर-39 पुलिस ने गिरफ्तार किया था। डीसीपी ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है। जांच के दौरान पता चला कि इस चोरी का मास्टर माइंड गोपाल को माना जा रहा है। फ्लैट मालिक किशलय ने गोपाल नाम के व्यक्ति को फ्लैट की सुरक्षा के लिए तैनात किया था। गोपाल ने नोएडा व गाजियाबाद के साथियों की मदद से चोरी की साजिश रचकर चोरी की थी। चोरों के बीच धन के बंटवारे को लेकर विवाद हो गया था। इसके बाद पुलिस ने 11 जून को छह आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों से 13.9 किलो सोना, एक करोड़ की संपत्ति के कागजात और 57 लाख रुपये मिले थे।
Related posts
0
0
votes
Article Rating
Subscribe
Login
0 Comments
Oldest
Newest
Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments