अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
नई दिल्ली :पलियामेंट स्ट्रीट थाना पुलिस ने आज सुबह हिंट एंव रन के एक मामले में सीनियर मैनेजर रेडियो सिटी एफएम चैनल अंकित गुलाटी को गिरफ्तार किया हैं । पकड़े गए आरोपी के कब्जे से एक क्रेटा कार बरामद किया गया हैं। आरोपी के खिलाफ 30 जून को पलियामेंट स्ट्रीट थाने में एक अज्ञात शख्स के खिलाफ भारतीय दंड सहिंता की धारा 279,304 ए के तहत केस दर्ज किया गया था। पुलिस की माने तो आरोपी शख्स की पहचान जांच के दौरान की गई हैं।
दिल्ली के डीसीपी मधुर वर्मा का कहना हैं कि बीते जून 29 -30 की रात को पलियामेंट स्ट्रीट थाना पुलिस को एक सूचना मिली थी कि ली मेरिडियन होटल के पास,राय सीना रोड पर एक हौंडा एक्टिवा क्षतिग्रस्त हालत में लावारिश पड़ा हैं। इसके तुरंत बाद थाने की पुलिस मौके पर पहुंच गई और जांच शुरू कर दी. उनका कहना हैं कि जांच के दौरान पुलिस को मालूम हुआ की स्कूटी पर सवार घायल शख्स को आरएमएल अस्पताल में ईलाज हेतु भर्ती कराया गया हैं। इसके बाद जांच कर रहीं पुलिस आरएलएम अस्पताल में पहुंच गई। वहां पर घायल शख्स की पहचान धीरज ,उम्र 37 साल, निवासी मुक्त चर्च ,10 ,संसद मार्ग ,नई दिल्ली के रूप में की गई हैं. जिस का ईलाज के दौरान मौत हो गई। उनका कहना हैं कि इसके बाद थाने में भारतीय दंड सहिंता की धारा 279 व 304 ए के तहत अज्ञात शख्स के खिलाफ केस दर्ज कर लिया। उनका कहना हैं कि पुलिस ने जांच के दौरान घटना स्थल के आसपास में लगे तक़रीबन 100 से अधिक सीसीटीवी कैमरों को खंगाला गया जिसमें एक क्रेटा कार नजर आया जिस पर पुलिस का शक गया और पुलिस उसे तलाशती हुई अंकित गुलाटी निवासी 23 /8,पूर्वी पटेल नगर,दिल्ली के रूप में पहचान की।
इसके बाद उन्होनें उसे पकड़ने के लिए एक विशेष टीम गठित की और पुलिस की टीम उसके मकान पर पहुंच गई और आरोपी अंकित गुलाटी को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में आरोपी अंकित गुलाटी ने अपना गुनाह कबूल कर लिया। उनका कहना हैं कि पूछताछ में आरोपी अंकित गुलाटी ने पुलिस को बताया कि वह सीनियर मैनेजर के पद पर रेडियो सिटी चैनल में नौकरी करता हैं। घटना वाले दिन कई होटलों में उसने पार्टी में शामिल हुए और वहां पर नशीला पदार्थ का सेवन किया था। लौटते वक़्त चलती कार में मोबाइल फोन पर वीडियो देख रहा था। इस बीच स्कूटी सवार शख्स उसे दिखाई नहीं दिया और यह हादसा हो गया। इसके बाद घायल शख्स को घटना स्थल से थोड़ी दूर पर छोड़ दिया और वहां से वह भाग गया। इसके बाद वह अपनी टूटी हुई क्रेटा कार एक कार्यशाला में बिल्कुल नई तरीके से बनाने के लिए दे दिया।