अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
नए साल-2025 की रात कुख्यात बदमाशों के साथ अपराध शाखा फरुखनगर व अपराध शाखा सोहना, गुरुग्राम की संयुक्त टीमों के साथ हुई मुठभेड़ के दौरान पुलिस की जवाबी कार्रवाई में दो बदमाशों के पैर में गोली लग गई। दोनों घायल बदमाशों को इलाज के लिए जिले के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां दोनों बदमाशों का इलाज चल रहा है। घायल बदमाशों के नाम आरिफ व राशिद है। मुठभेड़ में कुल 10 राउंड गोलियां चली , जिसमें बदमाशों की तरफ से 4 राउंड व पुलिस की तरफ से 6 राउंड गोलियां चली है। इनके पास से पुलिस ने एक देसी कट्टा, एक पिस्टल , 1 जिंदा कारतूस व 10 खाली कारतूस, एक चोरी के गाय व 1 बछड़ा बरामद किए गए है।
पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि आज 1 जनवरी -2025 की रात को अपराध शाखा फरुख नगर के इंचार्ज व उप-निरीक्षक मनोज की टीम को एक सूचना एक कैंटर में सवार व्यक्तियों द्वारा थाना सेक्टर-65, गुरुग्राम के क्षेत्र में गांव उल्लावास से गाय चोरी करने के संबंध में प्राप्त हुई। अपराध शाखा फरुखनगर द्वारा उप-निरीक्षक सत्यप्रकाश, इंचार्ज अपराध शाखा सोहना, गुरुग्राम की पुलिस टीम को उपरोक्त घटना के संबंध में सूचित किया गया।उनका कहना है कि अपराध शाखा फरुखनगर के इंचार्ज व अपराध शाखा सोहना के इंचार्ज ने अपनी टीमों के साथ मिलकर सूचना में बताए गए कैंटर को तलाश करना शुरू किया। कुछ समय तलाश करने पर सूचना में बताई गई कैंटर गाड़ी गांव मेदवास के पास दिखाई दी
जिसमें 2 गायें भरी हुई थी, जब पुलिस टीम ने कैंटर चालक को गाड़ी रोकने का इशारा किया तो कैंटर चालक ने गाड़ी की स्पीड और तेज करके भागने की कोशिश की। पुलिस टीमों द्वारा कैंटर का पीछा करके कैंटर को नजदीक गांव मेदवास के पास घेर लिया जिसके बाद कैंटर चालक व कंडक्टर साईड से उतरने वाले व्यक्तियों ने उतरकर पुलिस टीम पर गोली चलाकर हमला किया। जिसमें एक गोली पुलिस की कार की खिड़की में लगी। जिस पर पुलिस टीम द्वारा आरोपितों को गोली न चलाने को कहा तथा हवाई फायर करके भी चेतावनी दी,
परन्तु पुलिस की चेतावनी का उन पर कोई असर नहीं हुआ। तभी पुलिस टीमों ने अपनी सुरक्षा करते हुए जवाब में गोलियां चलाई तो एक-एक गोली दोनों आरोपितों के पैर में लगी। गोली लगने से दोनों आरोपित जमीन पर गिर गए, जिन्हें पुलिस टीमों द्वारा काबू किया गया तथा एक आरोपित को कैंटर के केबिन से काबू किया गया। आरोपितों के नाम आरिफ (उम्र-28 वर्ष) निवासी गांव उटावड़ जिला पलवल, राशिद उर्फ यूसुफ उर्फ काके (उम्र-33 वर्ष) निवासी गांव रोजका मेव, जिला नूंह वर्तमान निवासी सिरौली, तिजारा अलवर (राजस्थान) व आरिफ उर्फ मंडल (उम्र-27 वर्ष) निवासी गांव उटावड़ जिला पलवल है।
पुलिस टीम द्वारा आगामी कार्रवाई करते हुए मुठभेड़ में गोली लगने के कारण घायल हुए आरिफ व राशिद उर्फ यूसुफ बदमाशों/आरोपितों को ईलाज के लिए हॉस्पिटल में दाखिल कराया गया तथा प्रबंधक थाना सैक्टर-65, गुरुग्राम, सीन-ऑफ-क्राइम, फिंगरप्रिंट टीमों को सूचना से अवगत करवाकर घटनास्थल का निरीक्षण कराया गया। उपरोक्त वारदात के सम्बन्ध में उपरोक्त तीनों आरोपितों के खिलाफ सम्बन्धित धाराओं के तहत थाना सैक्टर-65, गुरुग्राम में मुकदमा दर्ज कर आरोपित उर्फ मण्डल उपरोक्त को मुकदमा में नियमानुसार गिरफ्तार किया गया। उनका कहना है कि उपरोक्त मुठभेड़ में कुल 10 राउंड फायर हुए, जिनमें से आरोपितों की तरफ 4 तथा पुलिस की तरफ से 6 फायर किए गए। पुलिस टीम ने आरोपितों द्वारा उपरोक्त मुकदमा की वारदात को अंजाम देने में प्रयोग किया गया कैंटर, 1 देशी कट्टा, 1 पिस्टल, 1 जिन्दा कारतूस, 10 खाली खोल कारतूस, 1 गाय व 1 बछड़ा बरामद किए गए। आरोपितों द्वारा वारदात को अंजाम देने में प्रयोग की गई कैंटर गाड़ी आरोपितों ने गत 24 दिसंबर को थाना बिलासपुर, गुरुग्राम क्षेत्र से चोरी की थी तथा बरामद की गई गाय व बछड़ा आरोपितों ने उल्लावास में एक डेयरी से चोरी किए थे।आरोपितों के आपराधिक रिकॉर्ड के अवलोकन से ज्ञात हुआ कि आरोपित राशिद उर्फ युसूफ के खिलाफ गिरोहबंदी, हत्या, हत्या के प्रयास, गौ-तस्करी, लूट, पुलिस टीम पर हमला करके हत्या करने, ATM मशीन चोरी सहित विभिन्न संगीन वारदातों को अंजाम देने के 49 मुकदमा दर्ज है। आरोपितों आरिफ के खिलाफ हत्या के प्रयास व गौ-तस्करी करने के कुल 2 मुकदमा तथा आरिफ उर्फ मंडल के खिलाफ गऊ-तस्करी का 1 मुकदमा अंकित है।उनका कहना है कि उपरोक्त आरोपित राशिद उर्फ यूसुफ उर्फ काके द्वारा अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर वर्ष-2009 में गुरुग्राम से गऊ-तस्करी की वारदात को अंजाम दिया था, जब आरोपितों को काबू करने के लिए पुलिस टीम ने पीछा किया तो आरोपितों ने हीरो होंडा चौक के पास पुलिस की गाड़ी में सीधी टक्कर मारी, जिसमें गुरुग्राम पुलिस के EHC बाबूलाल शहीद हो गए थे। उपरोक्त आरोपित राशिद उर्फ यूसुफ व आरिफ उपचाराधीन है, हॉस्पिटल से डिस्चार्ज होने उपरान्त आरोपितों को उपरोक्त मुकदमा में गिरफ्तार करके आरोपितों से गहनतापूर्वक पूछताछ की जाएगी। आरोपितों की गिरफ्तारी उपरान्त आरोपियों से पुलिस पूछताछ में व पुलिस अनुसंधान में जो भी तथ्य समक्ष आएंगे उनके अनुसार अभियोग में आगामी कार्रवाई की जाएगी। मुकदमा का अनुसंधान जारी है।
Related posts
0
0
votes
Article Rating
Subscribe
Login
0 Comments
Oldest
Newest
Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments