अरविन्द उत्तम की रिपोर्ट
गौतमबुध्द नगर के कुख्यात बदमाशों की आर्थिक रूप से कमर तोड़ने के लिए पुलिस कमिश्नरेट ने पंजीकृत गैगस्टर मुकदमों के अभियुक्तगणो की चल सम्पत्ति को जब्तीकरण का अभियान चला रहा है। इस अभियान के तहत पुलिस ने दो महिलाओं के नाम से खरीदी गई संपत्ति जब्त की। ग्रेटर नोएडा व नोएडा सेंट्रल जोन में सुंदर भाटी गिरोह के नवीन भाटी और रणदीप भाटी गिरोह के बदमाश बबली नागर की पत्नी रेखा के 2.60 करोड़ के फ्लैट और प्लॉट जब्त किए गए। पुलिस ने कुल 6.10 करोड़ की संपत्ति जब्त की।
गैंगस्टर एक्ट के तहत गैंगस्टर सिंहराज भाटी के भतीजे नवीन भाटी की जमीन कुर्क करने करने के बाद सूचना पट लगाती पुलिस, जी 609 एल्फा 2 थाना बीटा 2 ग्रेटर नोएडा में स्थित ये ये संपति नवीन कुमार भाटी कि है जो उसकी पत्नी के नाम है। जो अनैतिक धन से अर्जित किया गया था। जनपद गौतमबुद्धनगर का फ्लैट गोल्फ गार्डेनिया सोसायटी ग्रेटर नोएडा फ्लैट संख्या ए 901 अनुमानित कीमत करीब 01 करोड़ 90 लाख रुपये को नियमानुसार कुर्क किया गया ।
नवीन कुमार भाटी जो सिंहराज भाटी का भतीजा एवं सुन्दर भाटी गैंग का सक्रिय सदस्य है। सुंदर भाटी गिरोह का नवीन सक्रिय बदमाश है। गैंगस्टर सिंहराज भाटी के भतीजे नवीन भाटी के खिलाफ रंगदारी व गैंगस्टर एक्ट समेत पांच मामले दर्ज हैं। नवीन फिलहाल जेल से बाहर है। डीसीपी ने बताया कि रणदीप भाटी गिरोह के बदमाश सादुल्लापुर गांव निवासी गैंगस्टर बबली नागर की पत्नी रेखा के 70 लाख रुपये के दो प्लॉट जब्त किए गए हैं। गैंगस्टर कानून के तहत नामजद रेखा के दो आवासीय प्लाट कुर्क किए गए हैं जिनकी अनुमानित कीमत करीब 70 लाख रुपये है। उसका पति बबली नागर कुख्यात रणपाल भाटी गैंग का सक्रिय सदस्य है जिसने अवैध रूप से धन अर्जित कर यह संपत्ति उसके नाम कराई थी। पुलिस आयुक्त ने बताया कि आज गैंगस्टर/माफियाओं पर कार्यवाही के दौरान लगभग छह करोड़ 10 लाख रुपये की संपत्ति को कुर्क किया गया।।
Related posts
0
0
votes
Article Rating
Subscribe
Login
0 Comments
Oldest
Newest
Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments