Athrav – Online News Portal
फरीदाबाद

दो अवैध कालोनियों व मास्टर रोड पर बने अवैध दुकानों में ओल्ड नगर निगम ने की जबरदस्त तोड़फोड़

अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
फरीदाबाद : ओल्ड फरीदाबाद नगर निगम ने आज नहरपार इलाके में अलग -अलग जगहों पर तोड़ फोड़ की कार्रवाई को अंजाम दिया। आज के इस कार्रवाई में दो अवैध कालोनियों को जिसे अवैध रूप से कलोनिनाइजरों के द्वारा विकसित किए जा रहे थे में अवैध रूप से बने अवैध निर्माण व 4 अवैध दुकानें व एक शॉपिंग कॉम्पलेक्स में जबरदस्त तोड़फोड़ की कार्रवाई की ,खबर लिखे जाने तक नगर निगम प्रशासन की तोड़फोड़ की कार्रवाई जारी थी।



ओल्ड जॉन के संयुक्त आयुक्त महिपाल का कहना हैं कि आज नहरपार इलाके में कलोनिनाइजरों के द्वारा विकसित किए जा रहे थे,जिसमें निर्माणधीन स्वीमिंग पूल, मकानें ,एक दर्जन से अधिक डीपीसी, चांदीवाले चौक के समीप एक सर्विस स्टेशन, दो बड़ी-बड़ी दुकानें ,एसआरएस चौक पर एक दुकान बने हुए थे

जिसे दो अर्थमूभर मशीनों की सहायता से तोड़ दी गई। उनका कहना हैं कि अभी तो उनकी तोड़फोड़ की कार्रवाई जारी हैं। इस कार्रवाई के दौरान वह स्वंय ड्यूटी मजिस्टेट के रूप में मौजूद थे जबकि उनके साथ कार्यकारी अभियंता ओमवीर सिंह,एसडीओ सुशील कुमार, भवन निरीक्षक मनीष,डी. के.सोलंकी के अलावा आदि कर्मचारीगण मौजूद थे। इस दौरान भारी पुलिस बल का नेतृत्व खेड़ीपुल थाने के एडिशनल एसएचओ जगबीर सिंह कर रहे थे।

Related posts

फरीदाबाद : दहेज़ में एक करोड़ नगद, जगुआर कार : दुल्हन शादी के जोड़े में सजी रह गई, लोग बारातियों का इंतजार करते रह गए,बारात आई नहीं।

Ajit Sinha

तिगांव के विधायक राजेश नागर की अगुवाई में आयोजित रोजगार मेले में निजी कंपनियों ने सैकड़ों युवाओं को दी नौकरी

Ajit Sinha

फरीदाबाद: श्री महारानी वैष्णो देवी मंदिर में चौथे नवरात्रि पर हुई मां कुष्मांडा की पूजा

Ajit Sinha
error: Content is protected !!