अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
फरीदाबाद : ओल्ड फरीदाबाद नगर निगम ने आज नहरपार इलाके में अलग -अलग जगहों पर तोड़ फोड़ की कार्रवाई को अंजाम दिया। आज के इस कार्रवाई में दो अवैध कालोनियों को जिसे अवैध रूप से कलोनिनाइजरों के द्वारा विकसित किए जा रहे थे में अवैध रूप से बने अवैध निर्माण व 4 अवैध दुकानें व एक शॉपिंग कॉम्पलेक्स में जबरदस्त तोड़फोड़ की कार्रवाई की ,खबर लिखे जाने तक नगर निगम प्रशासन की तोड़फोड़ की कार्रवाई जारी थी।
ओल्ड जॉन के संयुक्त आयुक्त महिपाल का कहना हैं कि आज नहरपार इलाके में कलोनिनाइजरों के द्वारा विकसित किए जा रहे थे,जिसमें निर्माणधीन स्वीमिंग पूल, मकानें ,एक दर्जन से अधिक डीपीसी, चांदीवाले चौक के समीप एक सर्विस स्टेशन, दो बड़ी-बड़ी दुकानें ,एसआरएस चौक पर एक दुकान बने हुए थे
जिसे दो अर्थमूभर मशीनों की सहायता से तोड़ दी गई। उनका कहना हैं कि अभी तो उनकी तोड़फोड़ की कार्रवाई जारी हैं। इस कार्रवाई के दौरान वह स्वंय ड्यूटी मजिस्टेट के रूप में मौजूद थे जबकि उनके साथ कार्यकारी अभियंता ओमवीर सिंह,एसडीओ सुशील कुमार, भवन निरीक्षक मनीष,डी. के.सोलंकी के अलावा आदि कर्मचारीगण मौजूद थे। इस दौरान भारी पुलिस बल का नेतृत्व खेड़ीपुल थाने के एडिशनल एसएचओ जगबीर सिंह कर रहे थे।