अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
फरीदाबाद : बीते 17 से 20 सितम्बर 2019 तक स्पोर्ट्स स्टेडियम, करीमनगर, तेलंगाना संपन्न “वाको इंडिया कैडेट्स & जूनियर्स किकबॉक्सिंग चैंपियनशिप” में हरियाणा प्रदेश की 42 सदस्यीय टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 18 स्वर्ण पदक, 14 रजत पदक एवं 12 कांस्य पदक जीतकर पदक तालिका में भी दूसरा स्थान हासिल किया है।
इस अवसर पर ‘हरियाणा किकबॉक्सिंग संघ’ के संस्थापक महासचिव श्री संतोष कुमार अग्रवाल ने बताया की पदक जितने वाले खिलाडियों ने विभिन्न इवेंट्स खेलते हुए स्वर्ण पदक जितने वाले खिलाडी मोनल कुकरेजा, अरुण बैंसला, गार्गी भटिआ, ओम तेवतिया, अंशु गहलावत, अनुराग सहारन, योगिता, गौरव कुमार, कानव, मोहित कुमार, पवित्र छाबरा, परिवेश धनकर, आरव शर्मा, मेधांश सिंह एवं हरवीं कौर.
रजत पदक जीतने वाले खिलाडी दीपांशी मालिक, प्रतिज्ञा, यशिका, राहुल, प्रिंस, सुमित कुमार, पवित्र छाबरा, आरव शर्मा, अंश मेंदीरत्ता, अरुण बैंसला; कांस्य पदक जीतने वाले खिलाडी तन्वी चौधरी, योगिता, कुणाल, अश्लेषा तायल, नितिन, मुकेश, पियूष भाटी, परिवेश धनकर, प्रणव शर्मा, हेरमोइनी भाटिया.प्रदेश की टीम के साथ प्रशिक्षकों में सचिन गोला, भगीरथ शर्मा एवं रेफ़री के तौर पर सीमा सैनी, दीपक कुमार, मुकुल एवं नेहा सैनी गए थे. इस अवसर पर वाको इण्डिया किकबॉक्सिंग महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं हरियाणा किकबॉक्सिंग संघ के संस्थपक महासचिव श्री संतोष कुमार अग्रवाल ने सभी खिलाडियों को बधाई दी है.