अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
गुरुग्राम: गुड़गांव विधानसभा क्षेत्र के निर्वाचन पंजीयन अधिकारी जितेन्द्र कुमार ने आज सुपरवाइजरों की बैठक में बड़ी संख्या में अनुपस्थिति पर गहरी नाराजगी जताई है। उन्होंने अनुपस्थित रहे 15 सुपरवाइजरों पर लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम-1950 की धारा 32 के अधीन कार्यवाही करते हुए उन पर एफआईआर दर्ज करवाने के लिए कहा है। इसी प्रकार , गत 6 दिसंबर को अतिरिक्त उपायुक्त एवं बादशाहपुर विधानसभा क्षेत्र के निर्वाचक पंजीयन अधिकारी मोहम्मद इमरान रजा द्वारा बुलाई गई बैठक में भी अनुपस्थित रहे 10 सुपरवाइजरों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाने के निर्देश दिए गए थे।
कुमार ने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग के आदेशानुसार 20 दिसंबर तक सभी बीएलओ द्वारा घर-घर जाकर मतदाता सूची में दर्ज सभी मतदाताओं का हाईब्रिड मोबाईल एप के माध्यम से डेटा वैरिफाई किया जा रहा है। इस कार्य को पूरा करवाने के लिए विभिन्न विभागों के अधिकारियों व कर्मचारियों को बीएलओ व सुपरवाइजर नियुक्त किया गया है। निर्वाचन पंजीयन अधिकारी ने आज अनुपस्थित रहें हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण गुरूग्राम ईओ-2 के जेई संदीप, सिंचाई विभाग ग्राउंड वाटर के एसडीओ समुन्द्र सिंह, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बाल की प्रिंसीपल गीता आर्य, आईटीआई के अनुदेशक राम कुमार,
लोक निर्माण विभाग भवन एवं सड़कें के जेई सुनील यादव,राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय धनकोट की प्रिंसीपल सुशीला, बिजली विभाग हुडा के एसडीई ज्ञान चंद, हुडा डिवीजन-2 के एसडीओ एक्शन ताराचंद,हुडा डिवीजन-4 के एसडीओ एक्शन बलराज,उपकृषि निदेशक एसडीओ एच एच यादव,एक्सईएन कंस्ट्रक्शन डिवीजन-31 के एसडीओ मनीष यादव , एमसीजी इंजीनियरिंग विंग के जेई आर के मांेगिया, आईटीआई की अनुदेशक शकुंतला, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सरहौल की प्रिंसीपल उषा रानी तथा आईटीआई गुरूग्राम के अनुदेशक जगमिन्द्र के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के लिए कहा है।