अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
चण्डीगढ: हरियाणा के सहकारिता मंत्री डॉ बनवारी लाल ने कहा कि कष्ट निवारण समिति की बैठक में जो भी विवाद रखे जाते है, अधिकारी उन के समाधान की सही रिपोर्ट प्रस्तुत करें यदि किसी ने गलत रिपोर्ट पेश की तो उसके विरूद्ध कानूनी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि शिकायतकर्ता भी इस बात का ध्यान रखें कि वे शिकायत में किसी गलत आदमी का नाम दर्ज न कराए, यदि शिकायत कर्ता ने रिपोर्ट में गलत आदमी का नाम दर्ज कराया तो भविष्य में शिकायत कर्ता के विरूद्ध भी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
हरियाणा के सहकारिता मन्त्री डा. बनवारी लाल आज नूंह में जिला लोक सम्पर्क एवं कष्ट निवारण समीति की मासिक बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। इस बैठक में सुनवाई के लिए कुल 12 परिवाद रखे गए। इनमें 03 मामले पिछली बैठक से लंबित थे तथा 09 नए मामले रखे गए।
बैठक में उपमंडल अधिकारी नागरिक तावडू को आदेश दिया कि गांव भाई का डंडा रोज गांव में निवासी उस्मान की शिकायत का तुरंत समाधान करते हुए अवैध माइनिंग पर लगाम लगाई जाए और अवैध माइनिंग करने वालों के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की जाए।उन्होंने जिला लोक संपर्क एवं कष्ट निवारण समिति की मासिक बैठक में जय सिंह सैनी निवासी वार्ड नंबर 4 फिरोजपुर झिरका की सीएम विंडो पर लगाई गई शिकायत के बारे में कहा कि नगरपालिका झिरका के समय स्वामित्व में आने वाले नाले नंबर 305, 306 वह 308 पर हुए अवैध कब्जे के निर्माण संबंधित शिकायत का सचिव नगर पालिका फिरोजपुर झिरका तुरंत समाधान कर रिपोर्ट आगामी मासिक बैठक में प्रस्तुत करें और सीएम विंडो पर लगी शिकायत को फाइल करने वाले संबंधित अधिकारी या कर्मचारी के विरुद्ध कार्रवाई करें। सहकारिता मंत्री ने सचिव नगर परिषद नूंह को इस्माइल मोहम्मद शमीम इस्लामुद्दीन एवं निवासी समस्त वार्ड नंबर 6 नायब गली मदीना कॉलोनी में गंदगी वह जलभराव की समस्या को तुरंत प्रभाव से समाधान कर आगामी मासिक बैठक में रिपोर्ट प्रस्तुत करने के आदेश दिए। सहकारिता मंत्री को करीम बख्श पुत्र सुलेमान निवासी गांव सारोला की शिकायत पर पंचायत के रास्ता नंबर 247 के नाजायज कब्जे को छुड़वाने के लिए तहसीलदार तावडू ने बताया कि इस संबंध में कब्जाधारियों के विरुद्घ नोटिस दे दिया गया है। उन्होंने कहा कि जिला में जो भी विकास कार्य हो वह नियमों के आधार पर और उचित समय में पूर्ण होने चाहिए। जन समस्याओं की सुनवाई करते हुए सहकारिता मंत्री डा. बनवारी लाल ने उन्होंने कहा कि किसी व्यक्ति की झुठी शिकायत न करें क्योकि इससे व्यक्ति को तो मानसिक परेशानी होती है, इसके साथ-साथ सरकार व प्रशासनिक अधिकारियों का भी समय नष्ट होता है। इस मौके पर नूंह विधायक आफताब अहमद, फिरोजपुर झिरका विधायक मामन खान, उपायुक्त शक्ति सिंह, पुलिस अधीक्षक वरुण सिंगला, अतिरिक्त उपायुक्त सुभिता ढाका, एसडीएम नूंह सलोनी शर्मा, एसडीएम फिरोजपुर झिरका रणवीर सिंह, नगराधीश जयप्रकाश, जिला भाजपा अध्यक्ष नरेन्द्र पटेल सहित समिति के अन्य गैर सरकारी सदस्य व जिले के अन्य अधिकारी भी मौजूद रहें।
Related posts
0
0
votes
Article Rating
Subscribe
Login
0 Comments
Oldest
Newest
Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments