अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
गुरुग्राम : न्यू कॉलोनी मोड़ के समीप ससुराल नामक रेस्टोरेंट में रविवार देर रात एक शख्स पर चार-पांच लड़कों ने हमला कर दिया। लड़कों ने उनके सिर पर शराब की बोतल मारने के साथ ही शरीर के अन्य भागों को चाकू से गोद डाला । घटना के बाद उसे एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां इलाज के दौरान आज सुबह उसकी मौत हो गई। लड़के की पहचान सेक्टर-चार में किराए पर रहकर सेक्टर-15 पार्ट-दो स्थित एक निजी कंपनी में अकाउंटेट के पद पर कार्यरत मनोज गुप्ता के रूप में की गई। वह मूल रूप से बिहार के मधुबनी जिले के गांव मधपुर के रहने वाले थे। पिछले कई साल से अपनी पत्नी रामपरी व बच्चों सहित गुरुग्राम में ही रह रहे थे। सिटी थाना पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। बताया गया है कि पुलिस ने आरोप के घेरे में आए चार लड़को को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है।
शुरूआती जांच के मुताबिक रविवार देर रात रेस्टोरेंट में काम करने वाले बजरंगी नामक लड़के की 3-4 साथी लड़कों के साथ शराब पीने के दौरान किसी बात पर आपस में बहस हो गई थी। बहस धीरे-धीरे मारपीट तक पहुंच गई। इसके बाद बजरंगी ने अपने एक जानकार को फोन कर बताया कि उसके सिर में चोट लगी है। सूचना मिलते ही जानकार ने पड़ोस में रहने वाले मनोज गुप्ता को फोन किया। जब उन्होंने फोन नहीं उठाया तो वह कार लेकर सीधे सेक्टर-4 स्थित उनके घर पर पहुंच गया।
वहां से दोनों होटल पहुंचे। तब तक दूसरे पक्ष की तरफ से कई अन्य लोग भी होटल पहुंच गए थे। मनोज गुप्ता के पहुंचते ही दूसरे पक्ष ने उनके सिर पर शराब की बोतल से हमला कर दिया। इससे वह नीचे गिर गए। लेकिन आरोपित उनके ऊपर हमला करते रहे। आरोपितों के फरार होने के बाद उन्हें अस्पताल पहुंचाया गया। सूचना मिलते ही सिटी थाना पुलिस मौके पर पहुंची। बताया गया है कि कुछ ही देर में चार आरोपितों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया। पुलिस की माने तो मामले की छानबीन की जा रही है। जल्द ही पूरी सच्चाई सामने लाकर आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।