Athrav – Online News Portal
फरीदाबाद स्वास्थ्य हरियाणा

फरीदाबाद में कोविड-19 के टीकाकरण अभियान के दूसरे चरण में सीपी ओ पी सिंह व डीसी यशपाल यादव ने लगवाए वैक्सीन।

अजीत सिन्हा की रिपोर्ट 
चंडीगढ़: हरियाणा स्वास्थ्य एवं गृह विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव राजीव अरोड़ा ने आज फरीदाबाद में कोविड-19 के टीकाकरण अभियान के दूसरे चरण की शुरुआत की। अतिरिक्त मुख्य सचिव ने कहा कि कोविड-19 टीकाकरण के लिए राज्य व केंद्र सरकार द्वारा गंभीरता से कार्य किया जा रहा है। इसके लिए लोगों को जागरूक करना भी हम सबका दायित्व है।         

इस कड़ी में आज 20 स्थानों पर टीकाकरण अभियान की शुरुआत की गई, जिसके अंतर्गत पुलिस, नगर निगम, सीआईएसफ,  बीएसएफ, राजस्व, पंचायती राज, होमगार्ड जैसे विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारियों को टीका लगाया गया है। अरोड़ा ने इस अवसर पर अस्पताल प्रांगण में पौधारोपण कर पर्यावरण के प्रति संवेदनशील रहने के लिए अधिकारियों को प्रेरित किया।

उन्होंने कहा कि हर व्यक्ति को अपने जीवन में ऑक्सीजन देने वाले पौधे लगाने के अधिक से अधिक प्रयास करने चाहिए ताकि वातावरण में ऑक्सीजन का स्तर बनाए रखा जा सके और इससे मिलने वाली ऑक्सीजन से व्यक्ति की रोग प्रतिरोधक क्षमता को बनाने में बल मिल सके। इस अभियान के दौरान पुलिस आयुक्त ओपी सिंह, उपायुक्त यशपाल, डीसीपी अर्पित जैन सहित सभी सहायक पुलिस आयुक्तों एवं अन्य अधिकारियों को भी टीका लगाया गया।

Related posts

ब्रेकिंग न्यूज़: हरियाणा सरकार ने आज 34 पुलिस इंस्पेक्टरों को प्रमोट करके डीएसपी बनाया गया हैं-लिस्ट पढ़े

Ajit Sinha

फरीदाबाद: 75 दिवसीय मेगा इवेंट – 45वें दिन हुआ नाटक बेसहारा औरत का मंचन

Ajit Sinha

हरियाणा: नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति, 2020 के क्रियान्वयन को एक यज्ञ समझकर आहुति डालें-शिक्षा मंत्री

Ajit Sinha
error: Content is protected !!