अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
गेस्ट हाउस,गुरुग्राम में एक नाबालिग लड़की से सामूहिक बलात्कार करने का सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है। ये सनसनीखेज वारदात 12 -13 जनवरी 2025 की रात है। इस संबंध में पीएस शिवाजी नगर, गुरुग्राम में केस दर्ज किया गया है। पुलिस ने इस मामले में दो आरोपितों की पहचान की है। जिसका नाम अंशु उर्फ सोहिल निवासी फिरोजाबाद (उत्तर-प्रदेश) हाल निवासी शिवाजी पार्क, गुरुग्राम व अविनाश निवासी फरीदाबाद हाल निवासी गांधी नगर, गुरुग्राम के रूप में हुई है, दोनों आरोपितों की उम्र लगभग 19 -20 साल है, को गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस प्रवक्ता ने आज जानकारी देते हुए बताया कि दिनांक 13.01.2025 को पीएस शिवाजी नगर, गुरुग्राम में एक शिकायत दिनांक 12/13.01.2025 की रात को 14 वर्षीय नाबालिक लड़की के साथ गेस्ट हाउस में ले जाकर दुष्कर्म करने के संबंध में प्राप्त हुई। प्राप्त शिकायत पर थाना शिवाजी नगर, गुरुग्राम में पॉक्सो एक्ट की सम्बन्धित धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया गया।
उनका कहना है कि पीएस शिवाजी नगर, गुरुग्राम पुलिस द्वारा उपरोक्त मुकदमा में कार्रवाई करते हुए 2 आरोपितों को बुधवार को गुरुग्राम से गिरफ्तार किया गया। आरोपितों की पहचान अंशु उर्फ सोहिल निवासी फिरोजाबाद (उत्तर-प्रदेश) हाल निवासी शिवजी पार्क, गुरुग्राम व अविनाश निवासी फरीदाबाद हाल निवासी गांधी नगर, गुरुग्राम के रूप में हुई है । दोनों आरोपितों को उम्र लगभग 19/20 वर्ष है। पुलिस द्वारा मुकदमा में आगामी कार्रवाई की जा रही है। मुकदमा अनुसंधान अधीन है।