अरविन्द उत्तम की रिपोर्ट
नोएडा:कोतवाली सेक्टर-39 पुलिस ने घरों में चोरी करने के आरोप में एक कुक को गिरफ्तार किया। जो एक जो ऋषिकेश मुखर्जी की फिल्म बावर्ची ही अंदाज में लोगों के घरों में खाना बनाने की नौकरी हासिल कर प्रवेश करता था और घर की डुप्लीकेट चाबी बनाकर जेवर और कैश चोरी कर फरार हो जाता था. पुलिस ने आरोपी कुक को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से तीन लाख की ज्वेलरी अनूप के पास से ज्वेलरी समेत अन्य सामान बरामद किया गया है।पुलिस ने आरोपी गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
पुलिस की गिरफ्त में अनूप कुमार बनर्जी पर आरोप है कि उसने घरों में कुक बनकर प्रवेश किया और फिर काम करने के दौरान घरों की चाबी फोटो खींच कर का डुप्लीकेट चाबी बनाकर घर से नकदी और जेवर चोरी कर फरार हो गया. एडीसीपी नोएडा ज़ोन रणविजय सिंह ने बताया कि कोतवाली सेक्टर-39 पुलिस ने अशोक नगर से अनूप कुमार बनर्जी को गिरफ्तार किया है। आरोपी सोसाइटी, फ्लैट और घरों में जाकर खाना बनाने का काम करता है। खाना बनाने के दौरान वह मोबाइल से घरों की चाबी की फोटो खींच लेता था। इसके बाद फोटो के आधार पर दूसरी चाभी बनवा लेता। जब उस घर पर कोई नहीं होता था तो आरोपी ताला खोलकर घर से ज्वेलरी और नकदी लेकर भाग जाता था। कुक होने की वजह से पड़ोसियों को उस पर शक नहीं होता था।
रणविजय सिंह लगातार मिल रही शिकायतों के बाद जब पुलिस ने जांच शुरू की गई तो चोरी करने तरीके से पता चला कि चोरी करने वाला डुप्लीकेट चाबी का इस्तेमाल कर रहा है, इसलिए वह अवश्य घर का जानकार है जिस घर में चोरी हुई थी उसने भी अपने कुक पर शक जताया था। छानबीन के बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तारी के बाद पता चला कि आरोपी पहले भी कई वारदात कर चुका है।एडीसीपी नोएडा ने बताया कि आरोपी घर से केवल नकद और गहने ही चुराता था। कई बार इस सफाई से वारदात करता था कि एक-दो दिन बाद मालिक को इसकी जानकारी होती थी। आरोपी के पास से पुलिस ने चोरी का एक एप्पल आईपैड, चांदी की एक थाली, एक कटोरी, पांच हाथ के कंगन, दो पायल, सात चाबियां और चार साड़ी बरामद की है
Related posts
0
0
votes
Article Rating
Subscribe
Login
0 Comments
Oldest
Newest
Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments