अरविन्द उत्तम की रिपोर्ट
नोएडा:नोएडा के सेक्टर-100 के सबसे पॉश लोटस बुलेवर्ड सोसाइटी स्थित आईआरएस अधिकारी के फ्लैट पर बीएचईएल की डिप्टी मैनेजर एचआर शिल्पा गौतम द्वारा किए गए सुसाइड के मामले में पुलिस ने 2016 बैच के आईआरएस सौरभ मीणा को गिरफ्तार करने के बाद न्यायालय के समक्ष पेश किया। जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। सेक्टर-39 थाने पुलिस के अनुसार शिल्पा गौतम के पिता ओपी गौतम ने सौरभ मीणा पर हत्या का आरोप लगाया है। आरोप के आधार पर केस दर्ज किया गया है। और मामले की जांच की जा रही है। आईआरएस सौरभ मीणा लोटस बुलेवर्ड सोसायटी के टावर नंबर-8 के एक फ्लैट में रहते हैं।
पुलिस को शनिवार की शाम करीब 4 बजे फ्लैट में एक महिला के आत्महत्या की सूचना मिली। और मौके पर टीम पहुंची तो फ्लैट के एक कमरे में शव कपड़े से बने फंदे से लटकता हुआ मिला। पहचान शिल्पा गौतम के रूप में हुई। शिल्पा बीएचईएल में डिप्टी मैनेजर एचआर के पद पर थीं। पुलिस को शुरुआती जांच में यह जानकारी हुई कि शिल्पा ने आत्महत्या की है। आरोपित आईआरएस ने पुलिस को यह जानकारी दी थी कि उनकी महिला मित्र ने दूसरे कमरे में खुद को बंद कर आत्महत्या की है। सोसाइटी की सिक्योरिटी ने कमरे का दरवाजा तोड़ा तब उनको जानकारी हुई। पुलिस का कहना है कि सभी तथ्यों पर जांच की जा रही है।वहीं युवती के पिता का आरोप है कि आईआरएस अधिकारी और उनकी बेटी की मुलाकात डेटिंग ऐप के जरिये हुई थी। जल्द ही मुलाकात नजदीकी में बदल गई और आईआरएस अधिकारी ने डिप्टी मैनेजर से शादी करने का वादा किया। पिछले 3 साल से शिल्पा और सौरभ के बीच रिश्ता था। शिल्पा अब शादी करना चाह रही थी। इसी बात को लेकर शनिवार को भी दोनों में झगड़ा हुआ था। वहीं शिल्पा के पिता ओपी गौतम ने पुलिस को दी गई शिकायत में बेटी की हत्या का आरोप लगाया है। पिता का आरोप है कि सौरभ ने शादी का झांसा देकर शिल्पा को भरोसे में लिया हुआ था। अक्सर मारपीट और अभद्र व्यवहार भी करता था।पुलिस का कहना है कि इस आरोप के आधार पर केस दर्ज किया गया है। आरोपित को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया। पुलिस शिल्पा के शव का पोस्टमार्टम करा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत की असली वजह सामने आ पाएगी। पुलिस सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर मामले की जांच कर रही है। दोनों के मोबाइल की भी जांच जारी है। सोसाइटी में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज को खंगाला जा रहा है। आईआरएस अधिकारी के फ्लैट में युवती की मौत का मामला पहेली बना हुआ है।
Related posts
0
0
votes
Article Rating
Subscribe
Login
0 Comments
Oldest
Newest
Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments