अरविन्द उत्तम की रिपोर्ट
शहरी एवं आवासन मंत्रालय की ओर से देश के 4320 शहरों के बीच कराए गए स्वच्छ सर्वेक्षण 2021 में नोएडा को गार्बेज फ्री सिटी यानी कचरा मुक्त शहर के तौर पर सम्मानित किया गया है. उसे 5 स्टार रैंकिंग मिली है. नोएडा को 10 लाख से कम आबादी वाले शहर की कैटेगरी में देश के स्वच्छ शहर अवार्ड से सम्मानित किया गया है.. शनिवार को दिल्ली में शहरी एवं आवासन मंत्रालय की ओर से आयोजित कार्यक्रम में नोएडा प्राधिकरण की मुख्य कार्यपालक अधिकारी रितु माहेश्वरी व उनकी टीम को यह अवार्ड आवासन एवं शहरी विकास मंत्रालय भारत सरकार के केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी के हाथों से हासिल किया।
यह उपलब्धि शहरी एवं आवासन मंत्रालय की ओर से देश के 4320 शहरों के बीच कराए गए स्वच्छ सर्वेक्षण के बीच हासिल हुई है। दस लाख की आबादी वाले शहरों में यह सर्वेक्षण किया गया था, जिसमें नोएडा के 5.30 लाख से अधिक लोगों ने अपना फीडबैक दिया। जबकि पिछले परिणाम में नोएडा को देश में 25 वां स्थान हासिल हुआ था। इससे नोएडा स्वच्छ सर्वेक्षण में प्रदेश में अव्वल स्थान पर रहा। मौजूदा समय में उपलब्धि हासिल कर स्थान बरकरार रखा।नोएडा ने तीन से दस लाख की आबादी वाले शहरों की सूची में नोएडा ने ऊंची छलांग लगाई है। देश में ओवरऑल ‘चौथा’ स्थान हासिल किया है। इस श्रेणी में पिछले मुकाबलों में नोएडा ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया है। वर्ष 2020 में नोएडा को 25 वां स्थान मिला था, जबकि 2019 में 150 वां स्थान रहा। वर्ष 2018 में नोएडा स्वच्छ सर्वेक्षण में 324 वां स्थान पर काबिज हो सका था, लेकिन नोएडा प्राधिकरण के अधिकारियों और कर्मचारियों के लगातार अथक प्रयास से रैंकिंग में सुधार हो रहा है। स्वच्छ सर्वेक्षण-2021 अवार्ड कार्यक्रम में नोएडा को भारत वर्ष में 10 लाख से कम आबादी वाले शहरों की श्रेणी में चतुर्थ स्थान प्राप्त हुआ है। नोएडा प्राधिकरण द्वारा स्वच्छ सर्वेक्षण 2021 के लिए विशेष रूप से निम्न कार्य किए गए, यही नहीं कचरा मुक्त प्रबंधन में भी नोएडा के ‘फाइव स्टार’ रेटिंग से भी नवाजा गया। पिछली बार ‘थ्री स्टार’ रैंकिंग थी। यह सम्मान नोएडा सहित देश भर में मात्र नौ शहरों को दिया गया। स्वच्छ सर्वेक्षण 2021 में तमाम उपलब्धि हासिल करने पर प्राधिकरण की मुख्य कार्यपालक अधिकारी रितु माहेश्वरी ने कहा कि यह बेहद खुशी की बात है। हम टाप फाइव में पहुंच चुके है, अगले साल हम देश में अव्वल प्रथम स्थान हासिल करने का प्रयास करेंगे।