Athrav – Online News Portal
अपराध हरियाणा

हरियाणा पुलिस ने वर्ष 2019 में 2677 मामले दर्ज कर 16000 किलोग्राम ड्रग्स जब्त 

अजीत सिन्हा की रिपोर्ट 
चंडीगढ़: हरियाणा पुलिस द्वारा नशा तस्करों पर चाौतरफा हमला करते हुए वर्ष 2019 में राज्य भर में एनडीपीएस अधिनियम के तहत 2677 मामले दर्ज कर भारी मात्रा में करोड़ों रुपये कीमत का मादक पदार्थ जब्त किया गया है। पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) मनोज यादव ने आज यहां यह जानकारी देते हुए बताया कि 2019 में एनडीपीएस अधिनियम के तहत दर्ज मामलों की संख्या साल 2018 में दर्ज किए गए 2587 मामलों की तुलना में अधिक रही है। जनवरी से दिसंबर 2019 के बीच पुलिस ने चरस, चूरा पोस्त, स्मैक,गांजा और हेरोइन सहित कुल 16023 किलोग्राम मादक पदार्थ जब्त किया है। हरियाणा को नशामुक्त राज्य बनाने व नशे के काले कारोबार पर शिंकजा कसने की सरकार की प्रतिबद्धता के अनुरूप नशे के सौदागरों पर यह कार्रवाई की गई है।
         
डीजीपी ने जब्त किए गए मादक पदार्थ का विवरण देते हुए बताया कि 2019 में दबोचे गए अभियुक्तों से 114 किलो 110 ग्राम अफीम, 207 किलो 830 ग्राम चरस, 10168 किलो 577 ग्राम चूरा पोस्त, 14 किलो 379 ग्राम स्मैक, 5502 किलो 140 ग्राम गांजा और 16 किलो 026 ग्राम हेरोइन बरामद की गई है। उन्होंने कहा कि हरियाणा पुलिस समाज में ड्रग्स के खतरे को रोकने के लिए लगातार कडी कार्रवाई कर रही है और यह हमारी प्रतिबद्धता का नतीजा है कि 2018 की तुलना में 2019 में एनडीपीएस के तहत दर्ज मामलों की संख्या में वृद्धि हुई है।



नशे के सौदागरों को डीजीपी के चेतावनी
         
उन्होंने कहा कि ड्रग-तस्करी के बारे में जानकारी साझा करने के लिए एक अंतरराज्यीय ड्रग्स सचिवालय भी स्थापित किया गया है। ड्रग-पैडलर्स के खिलाफ हमारे ठोस प्रयासों के परिणामस्वरूप राज्य भर में भारी मात्रा में नशीले पदार्थों की बरामदगी हुई है। पुलिस द्वारा ड्रग्स तस्करी में सभी प्रकार के तौर-तरीकों का इस्तेमाल करने वाले गिरोहों को पता लगाने के भी लगातार प्रयास किए जा रहे हैं ताकि आने वाले दिनों में उन पर शिंकजा कसा जा सके। डीजीपी ने चेतावनी देते हुए कहा कि मादक पदार्थ तस्करी में शामिल अपराधी व आपराधिक प्रवृति के लोग यह काला कारोबार तुरंत छोडकर या तो मुख्यधारा में शामिल हो जाएं अन्यथा हरियाणा छोड़ कर चले जाए। यादव ने आमजन से आग्रह करते हुए कहा कि वे निडर होकर नशे के खात्में के लिए पुलिस का सहयोग करे। नशे की बिक्री, खपत और उपयोग से संबंधित जानकारी मोबाइल नंबर 7087089947, टोल फ्री नंबर 1800-180-1314 और लैंड लाइन नंबर 01733-253023 पर साझा की जा सकती है। इसके अतिरिक्त, पुलिस द्वारा युवाओं को नशे के दुष्प्रभावों के बारे में जागरूक करने के लिए विशेष अभियान भी चलाए जा रहे हैं।

Related posts

लोन रिकवरी के लिए लोगों के पास कॉल करके ज्यादा राशि भरने के नाम पर डरा धमका कर ठगी करने वाले 15 साइबर ठग पकड़े गए।

Ajit Sinha

फरीदाबाद: क्राइम ब्रांच-17 की टीम ने आज एक 5000 के ईनामी बदमाश को पलवल से अरेस्ट किया हैं।

Ajit Sinha

फरीदाबाद:हिमाचल के पुलिस महानिदेशक संजय कुंडू ने सेक्टर -14 पुलिस चौकी इंचार्ज उमेश को मोमेंटो भेंट कर किया सम्मानित।

Ajit Sinha
error: Content is protected !!