Athrav – Online News Portal
गुडगाँव

इन 5 वर्षों में सरकार ने भ्रष्टाचार को खत्म करने की दिल से कोशिश की, काफी कम हुआ,पर खत्म नहीं कर पाए:राव नरबीर

अजीत सिन्हा की रिपोर्ट 

गुरुग्राम: हरियाणा के लोक निर्माण तथा वन मंत्री राव नरबीर सिंह ने कहा कि पिछले 5 वर्षों में बहुत कोशिश करने के बाद भी  हम भ्रष्टाचार पूर्ण रूप से खत्म नहीं कर पाए । जब हरियाणा में भाजपा सरकार बनी उस समय भ्रष्टाचार चरम पर था , तो खत्म करने में  कुछ तो समय लगेगा । उन्होंने कहा कि  मैं विश्वास दिलाता हूं कि हमने  भ्रष्टाचार खत्म करने की दिल से कोशिश की और  जैसा कि लग रहा है  कि  हरियाणा में फिर से भाजपा सरकार बनेगी  तो आने वाले 5 सालों में हरियाणा से  भ्रष्टाचार को खत्म कर देंगे ।  लोक निर्माण मंत्री राव नरबीर सिंह आज  होम डवलपर्स एसोसिएशन, प्लाट होल्डर्स एसोसिएशन और आरडब्ल्यूए गुरुग्राम की ओर से गांव बादशाहपुर के पास अमोरे में आयोजित धन्यवाद कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि बोल रहे थे। कार्यक्रम लोक निर्माण मंत्री के प्रयासों से सरकार द्वारा एफएआर बढ़ाने पर उनका धन्यवाद करने के लिए आयोजित किया गया, परन्तु राव नरबीर ने इसका श्रेय खुद ना लेकर मुख्यमंत्री श्री मनोहरलाल को दिया ।

राव नरबीर ने मंच के माध्यम से एफ ए आर बढ़ाने के लिए मुख्यमंत्री का आभार जताया और कहा कि यह विभाग टाउन एंड कंट्री प्लानिंग मुख्यमंत्री के पास ही  है, इस लिए जन आशीर्वाद यात्रा में 28 अगस्त को उनके समक्ष मांग रखे जाने के दो दिन में ही उन्होंने एफ ए आर बढ़वा दिया । इसके लिए हम उनका धन्यवाद ज्ञापित करते है।उन्होंने कहा कि लोगों से पूछा कि पिछले 5 वर्षों में आपने कुछ तो बदलाव महसूस किया होगा कि यह भाजपा सरकार निष्पक्षता से, बिना पैसे लिए, काम करने वाली सरकार है । पिछले 5 सालों  में हरियाणा को भ्रष्टाचार व भाई भतीजावाद मुक्त बनाने का काम किया गया है। राव नरबीर सिंह ने बताया कि इन 5 सालों में हमने बहुत सारे काम किये हैं । प्रदेश में पिछले पांच साल में 88 आरओबी और आरयूबी बनाये गए हैं जबकि इससे पहले हरियाणा बनने से लेकर सन 2014 तक 48 वर्षो में  मात्र 64 आरओबी-आरयूबी बनाए गए थे। सरकार का पूरा फोकस मूलभूत सुविधाएं बढाने के साथ-साथ सड़क, भवन निर्माण, बिजली आदि का ढांचा सुदृढ़ करने पर रहा है। उन्होंने कहा कि चिकित्सा व शिक्षा को भी और बेहतर बनाने के प्रयास जारी हैं।



गुरुग्राम में प्रस्तावित देश का पहला अत्याधुनिक अस्पताल इसी दिशा में ठोस कदम है।  राव नरबीर सिंह ने कहा कि इन  पांच सालो  में गुरुग्राम की सूरत व सीरत दोनों बदली है। प्रदेश के खजाने में सबसे ज्यादा राजस्व देने वाला यह जिला विकास में भी अव्वल बना  है। उन्होंने कहा कि विकास के साथ साथ इसे स्वच्छ, सुंदर व हरा भरा बनाने की जिम्मेदारी भी हम सभी की है। इसके लिए हर नागरिक को पॉलीथिन का प्रयोग नहीं करने और कम से कम दो पौधे लगाकर उनकी चार साल तक बच्चों की तरह देखभाल करने का दृढ़ संकल्प लेने की जरूरत है। राव ने कहा कि गुरुग्राम में अन्तर्राष्ट्रीय स्तर का लैपर्ड सफारी तथा सिटी फॉरेस्ट विकसित किया जा रहा है। इसके बाद यहां पर्यटन की संभावनाएं बढ़ेगी और रोजगार के अवसर विकसित होंगे।इस अवसर पर एसोसिएशन के नरेंद्र यादव ने एफएआर बढ़ाने में लोक निर्माण मंत्री द्वारा दिए गए सहयोग के लिए आभार जताया। कार्यक्रम में नगर निगम पार्षद कुलदीप यादव,राकेश यादव, महेंद्र यादव, कवि दिनेश रघुवंशी, रमेश सिंगला, एके द्विवेदी आदि अनेक पदाधिकारी भी मौजूद थे। इस अवसर पर कवि विनीत चौहान ने वीर रस की रचनाओं से हरियाणा की वीर प्रसूता भूमि पर प्रकाश डाला।

Related posts

वित वर्ष में 764 बेरोजगार युवाओं को प्रशिक्षण देकर स्वः रोजगार शुरू करने के लायक बनाया गया: डीसी

Ajit Sinha

16 जुलाई को महेंद्रगढ़ में आयोजित होगा अभिनंदन समारोह -केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह होंगे मुख्य अतिथि-रणबीर गंगवा

Ajit Sinha

पदम पुरस्कार-2024 के लिए 15 सितंबर तक होंगे नामांकन : डीसी

Ajit Sinha
error: Content is protected !!