Athrav – Online News Portal
नोएडा

पार्किंग में खड़ी कई बसों में अचानक लगी भयंकर आग, धु धु कर जलती हुई बसों को देखें इस वीडियो में।

अरविन्द उत्तम की रिपोर्ट 
नोएडा के कोतवाली सेक्टर- 24 क्षेत्र में स्थित एडोबी कंपनी की बिल्डिंग के पीछे पार्किंग में खड़ी बसों में रहस्यमयी तरीके से अचानक आग लग गई । आग के कारण वहां पर अफरा-तफरी का माहौल हो गया.देखते-देखते तीन बसे आग के गोले में तब्दील हो गई। पहले तो मौके पर मौजूद लोगों ने आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन आग के कारण बसों में हो रहे धमाके के कारण, वे इसे रोकने में असफल रहे। इसकी सूचना फायर ब्रिगेड को दी गई । फायर ब्रिगेड की आधा दर्जन गाड़ियों ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया, फायर विभाग का कहना है कि आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है, लेकिन इस हादसे में किसी के हताहत होने की भी सूचना नहीं है।

एडोबी कंपनी के पीछे पार्क करके रखी गई, एक बस रहस्यमयी तरीके से अचानक आग लग गई, जब तक आग को रोकने का प्रयास किया जाता उसके साथ खड़ी दो और बसे उसकी चपेट में आ गई और धू-धू करके जलने लगी।  यह बसें सन नेशनल कंपनी की प्राइवेट चार्टर बसें हैं। जिन्हें यहां पर पार्क करके रखा गया था। आग लगने से यहां अफरा-तफरी मच गई और वहाँ पर मौजूद लोगों ने इसकी सूचना फायर विभाग को दी। सूचना मिलते ही फायर स्टेशन नोएडा फेज-1, सेक्टर-58 और फेज-3 की आधा दर्जन गाड़ियां गाड़ियां मौके पर पहुंच गई और आग पर काबू पाने के लिए पानी की बौछारें करने लगी। यह आग इतनी भयानक थी, इसका अंदाजा आप तस्वीरों में देखकर लगा सकते हैं। जब तक फायर ब्रिगेड की गाड़ियां आग पर काबू पाती, तब तक लाखों रुपए की यह बसें जल कर कबाड़ में तब्दील हो गई थी। सीएफओ अरुण कुमार का कहना है कि आग कैसे लगी? और क्यों लगी? इस इसका पता जांच के बाद ही चलेगा।  लेकिन इस हादसे में किसी भी व्यक्ति के हताहत होने की सूचना नहीं है।

नोएडा में बढ़ती गर्मी के कारण सीएनजी से चलने वाली इन बसों में आग लगना अब आम बात होती जा रही है। इससे पहले भी नोएडा के कोतवाली सेक्टर 49 में सलारपुर गेट के पास एक प्राइवेट बस में आग लग गई थी, जिसमें बस जलकर खाक हो गई थी, इसी प्रकार नोएडा के एक निजी स्कूल की बस थाना फेज-3 स्थित सेक्टर 119 में आग लग गई थी। जिसमें बस सवार बच्चों को समय रहते सकुशल उतार लिया गया था। इसके अलावा सेक्टर 35 स्थित रोडवेज के मोरना डिपो में भी यूपी रोडवेज की बस में आग लगने की घटना हो चुकी है।  इन सभी घटनाओं में आग लगने के कारणों की की जांच को लीपापोती करने के बाद बंद कर दिया गया।

Related posts

दलित प्रेरणा स्थल पर धरने पर बैठे किसानों को पुलिस ने जबरन हटाया,किसानों की पुलिस से धक्का-मुक्की, बसों भरकर डिस्टिक जेल भेजा-वीडियो।

Ajit Sinha

मौसम बना विलेन, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह नहीं पहुंच पाए नोएडा, भाजपा कार्य कर्ता हुए मायूस

Ajit Sinha

मीडिया मे खबर दिखाई जाने के बाद वर्षो से बंद पड़ा खंडेरा का पीएचसी बदहाल हालत मे चालू, कोविड प्रोटोकाल की उडी धज्जियां      

Ajit Sinha
error: Content is protected !!