अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
फरीदाबाद: बल्लभगढ़-असावटी के बीच हैदराबाद से दिल्ली आ रही तेलंगाना एक्सप्रेस में तीन कोचों में लगी भयंकर आग आग। इस आग मे किसी की जान जाने की खबर नहीं हैं। हालत पर काबू करने के लिए जिला प्रशासन के लोग मौके पर मौजूद हैं और फायर बिग्रेड की कई गाड़ियां लगी आग को काबू करने में लगी हैं। जीआरपी पुलिस के मुताबिक पेनेट्री कार व बी-1 के कोच में आग लगी हैं जो फ़ैल कर तीसरे से चौथे डब्बे तक पहुंचने की खबर हैं। धु धु कर जलती हुई तेलंगाना एक्सप्रेस के कोच को आप स्वंय देखिए खबर के साथ प्रकाशित इस वीडियो में।
मौके की नजाकत को देखते हुए रेलवे प्रशासन ने ट्रेन को तीन हिस्सों में कर दिया,इससे और ज्यादा नुक्सान होने से बच गया। घटना तक़रीबन आज सुबह 7 बज कर 40 मिनट पर घटित हुआ।