अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
फरीदाबाद: बारिश के मद्देनजर नगर निगम फरीदाबाद ने जनता की समस्या के निस्तारण के लिए कंट्रोल रूम स्थापित किया है। जलभराव व सीवर लाइन/ नाला आदि के ओवर फलो की समस्या को लेकर जनता कंट्रोल रूम पर संपर्क कर सकती है। आने वाले दिनों में लगातार बारिश की संभावना के मध्यनजर किसी प्रकार की आपातकाल स्थिति से निपटने के लिए अधिकारियों की टीमें तैनात की गई हैं।
भारी बारिश की संभावना के मद्देनजर नगर निगम ने तैयारी कर ली है और आपात स्थिति व जलभराव से निपटने के लिये अधिकारी तैनात रहेंगे। नगर निगम आयुक्त यशपाल यादव ने बताया कि आने वाले दिनों में भारी वर्षा की संभावना को देखते हुए नगर निगम ने सभी आवश्यक प्रबंध किये है और आम जनता की सुविधा के लिए कंट्रोल रूम को 24ग7 संचालित किया जाएगा। कंट्रोल रूम के लिए दूरभाष संख्या 0129-241649, 2418224, 2411664 जारी किया है। आम जनता इन्हीं नंबरों पर जलभराव सीवर लाइन/मैनहोल/नाले आदि के ओवरफ्लो आदि के बारे शिकायत दर्ज करवा सकती है। इसके अलावा खेम चंद, सहायक अभियंता उक्त नियंत्रण कक्ष की कार्यप्रणाली को सुचारू रूप से चलाना सुनिश्चित करेगें।
इसके अतिरिक्त निगमायुक्त ने उपरोक्त समस्याओं के तुरंत निवारण के लिए आयुक्त के निजी सचिव के कार्यालय में फोन न0 0129-2416464 पर वार्ड न0 1 से 7, अतिरिक्त आयुक्त कार्यालय में फोन न0 0129-2411914 पर वार्ड न0 8 से 14, अतिरिक्त निगम आयुक्त कार्यालय में फोन न0 0129-2425525 पर वार्ड न0 15 से 21, संयुक्त आयुक्त कार्यालय में फोन न0 0129-2411946 पर वार्ड न0 22 से 28, स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय में फोन न. 0129- 2420095 पर वार्ड न0 29 से 35 तथा आयुक्त कैंप ऑफिस कार्यालय में फोन न. 0129-2416565 पर वार्ड न0 36 से 40 के क्षेत्रों के पूर्व पार्षदों, जनप्रतिनिधियों आदि से वर्षा के दौरान सीवर लाइन/नालों ओवरफलो तथा जलभराव के बारे मे सूचना एकत्रित करके वार्ड इंजीनियरों को भेजा जाएगा तथा मुख्य अभियंता इन शिकायतों का तुरंत प्रभाव से निवारण सुनिश्चित करेंगें ।
Related posts
0
0
votes
Article Rating
Subscribe
Login
0 Comments
Oldest
Newest
Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments