अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
नई दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी के राष्टीय प्रवक्ता संबित पात्रा ने आज प्रात अपने ट्विटर हेंडल पर 38 सेकेंड का एक वीडियो शेयर किया हैं, जिसे काफी लोग देख रहे हैं। इस वायरल वीडियो में देखा गया हैं कि AIMIM के एक पार्षद ने दो पुलिस कर्मियों को अपनी डियूटी करने पर इस प्रकार धमका रहे हैं जैसे कि दोनों पुलिस कर्मियों ने कोई गुनाह कर दिया हैं। इन दोनों पुलिस कर्मियों का गुनाह सिर्फ इतना हैं कि वो मस्जिद के पास चेक करने के लिए चला गया,की उस एरिए में लॉकडाउन के नियमों का पालन किया जा रहा हैं या नहीं। उन्होनें AIMIM के नेता ओवैसी से मांग की हैं कि इस पार्षद को तुरंत प्रभाव से बर्खास्त किया जाए। आप भी इस वायरल वीडियो को स्वंय देखिए।
ओवैसि जी आप के अनुसार ये “secularism” हैं?
AIMIM के पार्षद पुलिस वालों को अपनी duty करने पर इस प्रकार धमका रहें है
क्या गुनाह है इस पुलिस कर्मी का..सिर्फ़ इतना की वो मस्जिद के पास check करने चला गया,वहाँ lockdown का पालन हो रहा है या नहीं?
इस पार्षद को पार्टी से बर्खास्त करें। pic.twitter.com/SPSqYPP0sg— Sambit Patra (@sambitswaraj) May 1, 2020