अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
गुरुग्राम : श्री विश्वकर्मा स्किल यूनिवर्सिटी के उद्योग एकीकरण विभाग एवं बीएलके सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल के संयुक्त तत्वाधान में कैंसर अवेयरनेस हेल्थ टॉक एंड चेक-अप कैंप का आयोजन किया। आयोजन के मुख्य अतिथि श्री राज नेहरू, कुलपति श्री विश्वकर्मा कौशल विश्वविद्यालय रहे। विश्वविद्यालय के प्रमुख अधिकारियों, संकायों और छात्रों द्वारा एक संपूर्ण भागीदारी इस हैल्थ कैंप में रही। कार्यक्रम की शुरुआत बीएलके कैंसर सेंटर में सर्जिकल ऑन्कोलॉजी और रोबोटिक सर्जरी विभाग के निदेशक डॉ सुरेंद्र डबास ने एक संबोधन और प्रस्तुति के साथ की, जिसमें उन्होंने भारत में प्रचलित विभिन्न प्रकार के कैंसर, उनके संभावित कारणों और लक्षणों के बारे में बताया।
उन्होंने बताया कि रूटिन चैकअप एवं प्रारंभ में अगर किसी व्यक्ति को कैंसर का पता लगता है, उसके बेहतर उपचार से जीवित रहने की संभावना काफी बढ़ सकती है। उन्होंने सक्रिय जीवनशैली को बनाए रखने और कैंसर की संभावना को कम करने के लिए दैनिक दिनचर्या में 30 मिनट की गतिविधि को शामिल करने पर जोर दिया। हैल्थ कैंप के दौरान विश्वविद्यालय की ओर से लगभग 100 से अधिक स्टाफ एवं विद्यार्थियों ने भाग लिया। साथ ही प्रतिज्ञा ली कि कैंसर की व्यापक बीमारी से बचाव के लिये समाज के व्यक्तियों को जागरूक किया जाएगा। जिससे व्यक्ति एवं समाज स्वस्थ जीवन शैली प्राप्त कर सकें। हैल्थ कैंप का आयोजन प्रो. ऋषिपाल के दिशा-निर्देशन में हुआ।
previous post