अरविन्द उत्तम की रिपोर्ट
उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव की नजदीक आने के साथ ही आयकर विभाग की छापेमारी तेज हो गई है पहले इत्र कारोबारियों पर इनकम टैक्स की रेड हुई थी, आज इनकम टैक्स की टीम ने सुबह एनसीआर के एक बड़े बिल्डर अजय चौधरी के ठिकानों पर छापा मारकर हड़कंप मचा दिया. ऐस रियल एस्टेट के मालिक अजय चौधरी को सपा का करीबी माना जाता है. यह छापेमारी इस ग्रुप के नोएडा, दिल्ली, मुंबई और आगरा समेत कई शहरों के 42 ठिकानों पर एक साथ की जा रही है.
नोएडा के सेक्टर- 126 स्थित ऐस रियल एस्टेट के कॉरपोरेट ऑफिस पर आज सुबह 7 बजे करीब कई गाड़ियों में सवार होकर आयकर विभाग की 14 सदस्यीय टीमें पहुंची और पूरे परिसर को अपने घेरे में ले लिया. कार्रवाई के दौरान आयकर विभाग की टीम ने ना तो कार्यालय से किसी को बाहर जाने दिया और नहीं अंदर जाने दे रहे हैं, उनके मोबाइल फोन आयकर विभाग के अधिकारी ने अपने अधिकार में ले रखे है। वहीं एकाउंट से संबंधित लोगों को फोन करके बुलाया गया है.
इस छापेमारी की कार्रवाई को लेकर अभी तक किसी अधिकारी ने कोई बयान नहीं दिया है.ऐस रिएल एस्टेट के मालिक अजय चौधरी का नाम नोएडा के बड़े बिल्डरों में गिना जाता है. ऐस रिएल एस्टेट की स्थापना 2010 में हुई थी उस समय सपा की सरकार थी, ऐस ग्रुप ने तेजी रियल एस्टेट के करोबार अपनी जगह बनाई है. एसीई प्लैटिनम, एसीई सिटी, एसीई एस्पायर और एसीई गोल्फशायर जैसी आवासीय परियोजनाओं को पूरा किया है. ऐस ग्रुप ने वाणिज्यिक परियोजनाओं जिनमें सिटी स्क्वायर और एसीई स्टूडियो की भी स्थापना की है। एसीई पार्कवे, ऐस मेडले एवेन्यू, और ऐस डिविनो, प्रोजेक्ट, वर्तमान में चल रहे हैं। ऐस ग्रुप ने हाल ही में सेक्टर -150 में अपनी प्रीमियम आवासीय परियोजना, ऐस पार्कवे के लिए सीमित संस्करण 3-4 बीएच के अल्ट्रा लक्ज़री टावर “एक्स रेजिडेंस” लॉन्च किया है।
Related posts
0
0
votes
Article Rating
Subscribe
Login
0 Comments
Oldest
Newest
Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments