Athrav – Online News Portal
अपराध फरीदाबाद वीडियो

कांग्रेस विधायक व कांग्रेस प्रत्याशी ललित नागर के करीबी स्टाफ के घरों में इनकम टैक्स का छापा, आप स्वंय देखिए वीडियो। 

अजीत सिन्हा की रिपोर्ट 
फरीदाबाद : केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के आज तिगांव विधानसभा क्षेत्र में कदम रखने से पहले ही तिगांव क्षेत्र के  निवर्तवान विधायक एंव कांग्रेस प्रत्याशी ललित नागर के करीबी दो भाइयों के स्टाफ के खेड़ीकलां स्थित घरों पर इस वक़्त इनकम टैक्स का छापेमारी चल रहा हैं। खबर लिखे जाने तक इनकम टैक्स के कई अधिकारी की टीम फरीदाबाद पुलिस की मौजूदगी में बारीकी से पूछताछ कर रही थी। इस खबर में छापेमारी वाली स्थान का वीडियो आप स्वंय  देख सकते हैं। 



कांग्रेस प्रत्याशी ललित नागर का कहना हैं कि इस वक़्त विधानसभा चुनाव चरम पर हैं ऐसे में उनके करीबी स्टाफ जसबीर और रणवीर जोकि आपस में भाई हैं, के घरों पर इनकम टैक्स का एक साथ छापेमारी करने का मतलब हैं,उनके ऊपर बिना मतलब का प्रभाव डालना यानी बिना वजह परेशान करना हैं। 

इस वक़्त इनकम टैक्स की टीम गांव खेड़ीकलां और बादशाह पुर में छापेमारी कर रहीं हैं, जो इनकम टैक्स की टीम छापेमारी कर रहीं हैं वह दिल्ली की टीम हैं। वजह अभी साफ़ नहीं हैं, क्यूंकि एक कमरे में फरीदाबाद पुलिस की मौजूदगी में पूछताछ कर रहीं हैं। इससे पहले भी ईडी व इनकम टेक्स की अलग- अलग टीम कांग्रेस विधायक ललित नागर व उनके करीबी स्टाफ से पूछताछ कर चुकी हैं।   

Related posts

युवा कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता श्रीमती पराग शर्मा ने पलवल में धरने पर बैठे किसानों की आवाज की बुंलद  

Ajit Sinha

फरीदाबाद: राशन डिपो संचालक से 10 लाख रुपए की फिरौती मांगने वाले आरोपित को अपराध शाखा -65 की टीम के हाथों पकड़ा गया।

Ajit Sinha

31 मार्च तक 367 बसें परिवहन विभाग के बेडे में शामिल किया जाएगा, 100 बसों के आदेश जारी किए जा चुके हैं: मूलचंद शर्मा  

Ajit Sinha
error: Content is protected !!