अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
फरीदाबाद : केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के आज तिगांव विधानसभा क्षेत्र में कदम रखने से पहले ही तिगांव क्षेत्र के निवर्तवान विधायक एंव कांग्रेस प्रत्याशी ललित नागर के करीबी दो भाइयों के स्टाफ के खेड़ीकलां स्थित घरों पर इस वक़्त इनकम टैक्स का छापेमारी चल रहा हैं। खबर लिखे जाने तक इनकम टैक्स के कई अधिकारी की टीम फरीदाबाद पुलिस की मौजूदगी में बारीकी से पूछताछ कर रही थी। इस खबर में छापेमारी वाली स्थान का वीडियो आप स्वंय देख सकते हैं।
कांग्रेस प्रत्याशी ललित नागर का कहना हैं कि इस वक़्त विधानसभा चुनाव चरम पर हैं ऐसे में उनके करीबी स्टाफ जसबीर और रणवीर जोकि आपस में भाई हैं, के घरों पर इनकम टैक्स का एक साथ छापेमारी करने का मतलब हैं,उनके ऊपर बिना मतलब का प्रभाव डालना यानी बिना वजह परेशान करना हैं।
इस वक़्त इनकम टैक्स की टीम गांव खेड़ीकलां और बादशाह पुर में छापेमारी कर रहीं हैं, जो इनकम टैक्स की टीम छापेमारी कर रहीं हैं वह दिल्ली की टीम हैं। वजह अभी साफ़ नहीं हैं, क्यूंकि एक कमरे में फरीदाबाद पुलिस की मौजूदगी में पूछताछ कर रहीं हैं। इससे पहले भी ईडी व इनकम टेक्स की अलग- अलग टीम कांग्रेस विधायक ललित नागर व उनके करीबी स्टाफ से पूछताछ कर चुकी हैं।