अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
फरीदाबाद :इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के सदस्यों ने आज जिले के नागरिक अस्पताल एंव ईएसआई अस्पतालों में भर्ती मरीजों को विश्वास में लेने के बाद,शांतिपूर्ण तरीके से विरोध प्रदर्शन किया और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम एक ज्ञापन जिला उपायुक्त अतुल कुमार द्विवेदी को सौपा।
आज देश भर में सभी निजी अस्पतालों के ओपीडी बंद थे। इससे मरीजों को बहुत ही मुश्किलों का सामना करना पड़ा। दरअसल में कोलकत्ता में डॉक्टरों के साथ हुई मारपीट के मामले में आईएमए के बैनर तले एक जुट होकर देश भर के डॉक्टरों ने शांतिपूर्ण तरीके से हड़ताल की और विरोध मार्च निकला।