Athrav – Online News Portal
फरीदाबाद

उद्योग मंत्री विपुल गोयल को नहीं हैं जनता की फ़िक्र,उन्हें सिर्फ वाहवाही लेना पसंद हैं, लोग नारकीय जीवन बिताने को मजबूर : लखन सिंगला

अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
फरीदाबाद :ओल्ड फरीदाबाद के मुख्य बाजार सहित उसके आस पास इलाके में टूटी -फूटी सड़कों की वजह हजारों लोग पिछले कई महीनों से नारकीय जीवन जीने को मजबूर है पर इलाके के भाजपा विधायक व हरियाणा के उद्योगमंत्री विपुल गोयल को अधिकारी को गुलदस्ता भेंट कर बधाई देने और उस फोटों को सोशल मीडिया पर वायरल कराने से फुर्सत नहीं हैं.ना जाने वह फोटो के माध्यम से यहां की जनता को क्या बताना चाहते हैं ये तो वहीँ जाने। इतना जरूर हैं कि फरीदाबाद विधानसभा क्षेत्र की जनता मुश्किल में हैं जिसका सूंघ लेने की फुर्सत विधायक व हरियाणा के उद्योगमंत्री विपुल गोयल को बिल्कुल नहीं हैं। यह कहना हैं हरियाणा कांग्रेस कमेटी के सदस्य लखन कुमार सिंगला का।

वरिष्ठ कांग्रेसी नेता लखन सिंगला का कहना हैं कि फरीदाबाद विधानसभा क्षेत्र के विधायक व हरियाणा के उद्योग मंत्री विपुल गोयल तकरीबन 8 -10 महीनें पहले अनाज मंडी में एक कार्यक्रम को आयोजित कर ओल्ड फरीदाबाद के मुख्य बाजार सहित उसके आसपास के कालोनियों में नई सीवर ,पानी के पाइप लाइन डालने व सड़कें बनाने का शिलान्यास कर, लोगों की खूब तालियां बटौरी थी पर जिन लोगों ने उनके इस कार्यक्रम में तालियां बजाए थे। शायद उन्हें मालूम नहीं था कि उन्हें एक दिन काफी मुश्किल दौर से गुजरना पड़ेगा और अपने कारोबार जिसे वर्षों के मेहनत से जमाए थे उसे खत्म करना पड़ेगा और उन्हें बिमारियों का शिकार होना पड़ेगा। अगर यह बात उन लोगों को मालूम होता तो वह लोग ना तो उनके कार्यक्रम में जाते ना ही उन्हें तालियां बजाना पड़ता। उनका कहना हैं कि तक़रीबन 6 महीने से शहर में पानी, सीवर की नई पाइप लाइन डालने के नाम पर ओल्ड फरीदाबाद इलाके में सड़कों को बिल्कुल तोड़ दिया गया हैं। इस कार्य को मात्र एकाद महीने में पूरा कर देना चाहिए था, जोकि नहीं किया गया



पर पिछले कई महीनों से शहर की टूटी -फूटी सड़कों के कारण आसपास के कालोनियों व मुख्य बाजार में आने जाने वाले दैनिक लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा हैं, दूकानदार पूरे दिन ग्राहकों के आने के इंतजार में कड़ाके की धुप की गर्मी में दुकानों पर जलते रहते हैं, साथ में उड़ती हुई धुल का भी उन्हें सामना करना पड़ता हैं। उनका कहना हैं कि उड़ती हुई धूल के कारण दुकानों में रखा गया तक़रीबन सामान गंदा हो रहा हैं जिसे दुकानदार साफ़ कर करके परेशान हैं पर विधायक विपुल गोयल को इस तरह देखने की फुर्सत नहीं हैं। अब तो बारिश का मौषम नजदीक हैं ऐसे में जलभराव के कारण वहां से गुजरने वाले लोग जगह -जगह दुर्घटना ग्रस्त हो सकतें हैं और वाहन सवार लोग चोटिल हो सकतें हैं पर इस बात फ़िक्र कौन करेगा। उनका कहना हैं कि इलाके के विधायक विपुल गोयल को यहां की जनता की बिल्कुल फ़िक्र नहीं हैं उन्हें तो सिर्फ लोगों की वाह वाही लेना पसंद हैं ऐसे में जिला प्रशासन को इलाके की जनता का फ़िक्र करना चाहिए और बारिश शुरू होने से पहले ही शहर और गलियों की टूटी-फूटी सड़कों का निर्माण तुरंत करना चाहिए।

Related posts

फरीदाबाद : गणत्रंत दिवस के उपलक्ष्य में ग्रीन फील्ड कॉलोनी में ब्लड डोनेशन कैंप आयोजित की गई, 50 से अधिक ब्लड एकत्रित की गई।

Ajit Sinha

विश्वविद्यालय कैलेंडर से चौधरी चरण सिंह की फोटो हटाना निंदनीय, 48 घंटे में गलती हो दुरुस्त: प्रदीप देशवाल

Ajit Sinha

फरीदाबाद: भारत में 22 जनवरी को पुनः भगवान श्री राम ने अयोध्या मंदिर में किया प्रतिष्ठान : मूलचंद शर्मा

Ajit Sinha
error: Content is protected !!